विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2022

जबरदस्त भिडंत! कैच पकड़ने के लिए स्नेह राणा और पूजा की आपस में टक्कर, देखिए VIDEO

बांग्लादेश की खिलाड़ी नाहिदा अख्तर  ने 37वें ओवर में एक जोरदार शॉट खेला गेंद हवा में काफी उपर गई. कैच पकड़ने के लिए पूजा वस्त्राकार और स्नेह राणा दोनों गेंद के नीचे थीं. अंत में कैच स्नेह राणा ने पकड़ लिया. 

जबरदस्त भिडंत! कैच पकड़ने के लिए स्नेह राणा और पूजा की आपस में टक्कर, देखिए VIDEO
भारत ने यह मैच 110 रनों से जीता था
नई दिल्ली:

स्नेह राणा (Sneh Rana) और यस्तिका भाटिया के शानदार खेल की बदौलत भारत ने अपने छठे मैच में आईसीसी महिला विश्वकप (ICC Women's World Cup) के मैच में 110 रनों से हरा दिया है. हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेल गए इस मैच में एक ऐसा मौका आया जब स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर एक कैच को लेकर आपस में भिड़ गईं. इस दौरान दोनों की टक्कर इतनी जोरदान थी कि किसी को भी भयंकर चोट लग सकती थी.  

यह पढ़ें- "हार कर जीतने वाले को कोलकाता नाइट राइडर्स कहते हैं", देखिए KKR का इस बार Full schedule, Date और Time

भारत के 27 रनों की छोटी से लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेलने वाली स्नेह राणा (Sneh Rana)ने गेंदबाजी में भारत के लिए कमाल किया और भारत को ये बेहद जरुरी मैच में जीत दिलाई. बांग्लादेश की खिलाड़ी नाहिदा अख्तर  ने 37वें ओवर में एक जोरदार शॉट खेला गेंद हवा में काफी उपर गई. कैच पकड़ने के लिए पूजा वस्त्राकार और स्नेह राणा दोनों गेंद के नीचे थीं. अंत में कैच स्नेह राणा ने पकड़ लिया. 

यह भी पढ़ें- इस बार SRH को हल्के में लेने की गलती ना करें, बदल चुकी है युवा खिलाड़ियों से भरी यह टीम

आईसीसी(ICC)  ने भी इस कैच के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है उप्स,  लेकिन भारत को एक विकेट मिल गया. भारत की तरफ से मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 74 रनों की साझेदारी की. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारत यहां से एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगा लेकिन अगली पांच गेंदों में तीन विकटों ने भारत की कमर तोड़ दी और जैसे तैसे करके  भारत 229 रन बनाने में  सफल रहा. 

लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों ने तो कमाल ही कर दिया. बांग्लादेश की बल्लेबाजों को देखकर कभी लगा ही नहीं कि कभी भी मैच में भारतीय गेंदबाजों पर वे  दबाव डालने में कामयाब हो पाईं हों. अभी तक  भारत ने अपने छह में पांच मैचों में जीत हासिल कर ली है और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बनाए रखी है.   

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com