विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

IPL 2022: ऑक्शन से पहले RR के कप्तान संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, कही यह बात

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का मानना है कि आईपीएल की आगामी नीलामी उनकी टीम लिए बेहद महत्वपूर्ण है

IPL 2022: ऑक्शन से पहले RR के कप्तान संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, कही यह बात
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन
नई दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की आगामी नीलामी उनकी टीम लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अगले पांच साल वर्षों के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत आधार बनाना चाहते हैं. लीग की शुरुआती सत्र की चैम्पियन बनी रॉयल्स फ्रैंचाइजी शनिवार और रविवार यहां प्रस्तावित नीलामी में 62 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी. 

पूर्व चैंपियन ने सैमसन के अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में रिटेन (बरकरार रखा) किया है. यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में सैमसन ने कहा, ‘‘ यह नीलामी वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि हम जानते हैं कि हम अगले पांच-छह वर्षों के लिए अपना आधार तैयार कर सकते हैं.''

IND vs WI: धवन की वापसी के साथ भारत की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर होंगी

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम नीलामी में शामिल सभी खिलाड़ियों पर नजर रखें है. हम ऐसे खिलाड़ियों को जोड़ना चाहते है जो फ्रेंचाइजी की दृष्टिकोण को समझे और हमारी टीम को शीर्ष पर वापस ले जाने में मदद कर सकते हैं.'' अब तक की नीलामी में राजस्थान की टीम ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए जानी जाती रही है जो भले ही बड़े सितारे ना हो लेकिन टीम के लिए शानदार योगदान देने की क्षमता रखते है.

फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘हमने विस्तृत तौर पर विश्लेषणात्मक आकलन किये है. खिलाड़ियों पर एकत्रित की गई जानकारी हमारे डाटाबेस मे है.'' श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘हम एक मजबूत विश्लेषणात्मक प्रक्रिया के साथ अपनी डेटा को और दुरूस्त कर रहे है. यह वास्तव में काफी व्यापक प्रक्रिया है.''

मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com