इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जारी टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसा हुआ है. मैच के दौरान सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टी नटराजन (T. Natarajan) ने जिस तरह से बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया वह देख वहां उपस्थित सभी लोग आश्चर्चकित रह गए.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दरअसल हैदराबाद के लिए पहले पॉवरप्ले का आखिरी ओवर तेज गेंदबाज टी नटराजन लेकर आए. इस ओवर की पहली ही गेंद को गायकवाड़ समझने में नाकामयाब रहे. नतीजा यह रहा कि उन्हें क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. सीएसके के लिए पिछले तीनों मुकाबले में फ्लॉप रहने वाले गायकवाड़ इस मुकाबले में भी कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए और 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे. गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान 13 गेंदो का सामना करते हुए तीन चौके जड़े.
Warraaa Ball @Natarajan_91 ???? pic.twitter.com/2GrMuxjRkD
— Yash ˢ ᵘ ⁿ ᴿ ᶦ ˢ ᵉ ᴿ ˢ ???????? (@YashR066) April 9, 2022
IPL 2022: रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज को बताया विश्व की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक
बता दें गायकवाड़ का बल्ला मौजूदा सीजन में बिल्कुल खामोश गुजर रहा है. उन्होंने टीम के लिए अबतक कुल चार मुकाबलों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ बल्ले से चार गेंद में शून्य, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार गेंद में एक, पंजाब किंग्स के खिलाफ चार गेंद में एक और अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 गेंद में 16 रन निकले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं