विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2022

IPL 2022: रैना इस आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका में दिखेंगे, शास्त्री भी "नए चैलेंज" के लिए तैयार

IPL 2022: भारतीय टीम के कोच पद से हटने के बाद और नीलामी से पहले रवि शास्त्री को कोचिंग के लिए दो-तीन टीमों ने संपर्क किया था, लेकिन अधिकारों और फीस को लेकर किसी भी उनकी बात नहीं बन सकी.

IPL 2022: रैना इस आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका में दिखेंगे, शास्त्री भी "नए चैलेंज" के लिए तैयार
IPL 2022: सुरेश रैना इस बार आईपीएल में नहीं बिक सके थे
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स के सुपर स्टार रहे सुरेश रैना को लेकर पिछले दिनों अलग-अलग चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब साफ हो गया है कि पिछले दिनों आईपीएल में बिकने में नाकाम रहे सुरेश रैना चंद दिनों बाद ही शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बतौर कमेंटेटर अपनी नयी पारी की शुरुआत करेंगे. यह पहला मौका  होगा, जब रैना आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खेलते दिखायी नहीं पड़ेंगे. आईपीएल में ने किसी भी फ्रेंचाइजी के न खरीदे जाने पर उनके फैंस के भीतर रोष के साथ-साथ हैरानी भी थी. बीच-बीच में ऐसी खबरें भी आयी हैं कि वह  गुजरात लॉयन्स का हिस्सा बन  सकते हैं, लेकिन गुजरात ने भी उन्हें नहीं ही जोड़ा.  वैसे रैना के साथ-साथ पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री भी इस बार बतौर कमेंटेटर फिर से आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. 

भारतीय टीम के कोच पद से हटने के बाद और नीलामी से पहले रवि शास्त्री को कोचिंग के लिए दो-तीन टीमों ने संपर्क किया था, लेकिन अधिकारों और फीस को लेकर किसी भी उनकी बात नहीं बन सकी. टीमों के साथ जुड़ने में नाकाम रहने के बाद अब शास्त्री फिर से अपने पुराने उस काम पर लौट आए हैं, जिससने उन्हें नयी पहचान दी. 

युजवेंद्र चहल बने राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान ! आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मिली जानकारी

बता दें कि शास्त्री और रैना दोनों ही हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे. यहां यह भूमिका रैना के लिए खासी रुचिकर और चैलेंजिग होगी क्योंकि यह देखने वाली बात होगी कि रैना बतौर कमेंटेटर कैसी छाप छोड़  पाते हैं.  वहीं, शास्त्री के लिए भी यह एक नया अनुभव होगा क्योंकि वह इंग्लिश में ही कमेंट्री करते रहे हैं. यह पहला मौका होगा, जब शास्त्री हिंदी में हाथ आज माएंगे. शास्त्री की पहचान भी अंग्रेजी कमेंटरी की रही है. 

आईपीएल में कोई भी टीम खिताब की दावेदार नहीं, अगरकर ने तर्क के साथ सामने रखा बेहतरीन उदाहरण

इन दोनों की भूमिका पर स्टार-स्पोर्ट्स चैनल के एक अधिकारी ने कहा, हम हर हाल में रैना को टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते थे. उनकी फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और यही कारण है कि वह मिस्टर आईपीएल के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि शास्त्री के बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने साल 2017 के बाद से कमेंट्री नहीं की है. खास बात यहै है कि हिंदी में कमेंट्री के लिए शास्त्री को चैनल की तरफ से ट्रेनिंग दी जा रही है. वह जूम के जरिए विशेषज्ञों से हिंदी की क्लासें ले रहे हैं और कमेंट्री का अभ्यास भी कर रहे हैं. 

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com