MS Dhoni Record in IPL: धोनी (Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई (CSK) के नए कप्तान बने हैं. बता दें कि पिछले 14 सालों से धोनी सीएसके के कप्तान रहे थे. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता था. भले ही धोनी ने कप्तानी से खुद को अलग कर लिया है लेकिन बतौर खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. धोनी बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. हर बार की तरह धोनी पर सबकी नजर रहेगी. बता दें कि इस बार के आईपीएल में धोनी के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. उमरान मलिक ने फेंकी 155+ Kmph की रफ्तार वाली खतरनाक बाउंसर, निकोलस पूरन का हुआ बुरा हाल- Video
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में धोनी ने अबतक कुल 198 कैच ले लिए हैं जिसमें विकेटकीपर के तौर पर उनके नाम 193 कैच हैं. यानि 2 कैच लेने ही माही टी-20 क्रिकेट में 200 कैच पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही धोनी टी-20 क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे तो वहीं दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बनेंगे.
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में 200 कैच से ज्यादा कैच लेने वालों में कीरोन पोलार्ड (317 कैच), ड्वेन ब्रावो (249 कैच), एबी डी विलियर्स (230 कैच) और डेविड मिलर (229 कैच) दर्ज है. इस सीजन में सीएसके का पहला मैच केकेआर के साथ 26 मार्च को होना है. शाहीन अफरीदी की 'Unplayable Ball' पर बोल्ड हुए वॉर्नर, आउट होने पर खड़े-खड़े पोज देते रहे- Video
धोनी ने जडेजा को सौंपी कप्तानी
धोनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे, इस बीच केवल दो साल उन्होंने सीएसके की अगुवाई नहीं की क्योंकि तब स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. CSK ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है. जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे.
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘‘धोनी इस सत्र में और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे. 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछले साल अपना चौथा खिताब जीता था. (इनपुट भाषा)
आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं