विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2022

IPL 2022: मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने बताया मैच विजेता पारी का राज़

PBKS vs CSK: धवन ने कहा, ‘मैं सीएसके (चेन्नई) के खिलाफ बहुत बार खेला हूं, तो उनकी योजना के बारे में अंदाजा लग जाता है. उनकी टीम में श्रीलंका का नया गेंदबाज (महीश तीक्षणा) था, उसको मैं ध्यान से खेलना चाहता था, जब समय आया तो उसके खिलाफ भी आक्रामक होकर रन बटोरे.

IPL 2022: मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने बताया मैच विजेता पारी का राज़
PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन
मुंबई:

गब्बर के बल्ले ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लंबे समय बाद धमक सुनायी. और जो पारी पंजाब किंग्स के ओपनर ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 59 गेंदों पर नाबाद 88 रन की पारी खेली, वही पंजाब की जीत का आधार बन गयी. और धवन की बल्लेबाजी की चर्चा अभी तक हो रही है. मैच के बाद जीत दिलाने के बाद शिखर धवन ने कहा कि पारी की शुरुआत में धैर्य से बल्लेबाजी करने का उन्हें फायदा हुआ. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाने के बाद चेन्नई को 176 रन पर रोककर सत्र की चौथी जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें...तो इस वजह से धोनी से उपर जडेजा को दी गई तवज्जो, कोच फ्लेमिंग ने विस्तारपूर्वक बताया

आईपीएल की वेबसाइट पर जारी वीडियो में धवन ने टीम के अपने साथी अर्शदीप सिंह से बातचीत में कहा, ‘गेंद शुरुआत में थोड़ी रुक कर आ रही थी. इसलिए शॉट खेलने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में मैं  धैर्य से खेल रहा था. एक बार जब सामंजस्य बन गया तब एक-दो ओवर ऐसे आये जिसमें हमने ज्यादा रन बनाए.' किसी एक गेंद को निशाना बनाने के बारे में पूछे जाने पर धवन ने कहा, ‘किसी खास गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने की सोच नहीं थी. हां मेरे ध्यान में छोटी बाउंड्री थी, मैं उस ओर ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रह था, लेकिन मैदान में समय बिताने के बाद बड़ी बाउंड्री की ओर भी रन बनाए.'

यह भी पढ़ें:  मिचेल सैंटनर को बोल्ड करते ही मैदान में घुड़सवारी करने लगे अर्शदीप सिंह, देखें Video

धवन ने कहा, ‘मैं सीएसके (चेन्नई) के खिलाफ बहुत बार खेला हूं, तो उनकी योजना के बारे में अंदाजा लग जाता है. उनकी टीम में श्रीलंका का नया गेंदबाज (महीश तीक्षणा) था, उसको मैं ध्यान से खेलना चाहता था, जब समय आया तो उसके खिलाफ भी आक्रामक होकर रन बटोरे. मुझे  उनकी योजना के बारे में पता था कि वे वाइड यॉर्कर डालेंगे, ऐसी गेंदों पर भी रन बनाए.' उन्होंने मैच में वापसी के लिए अर्शदीप को श्रेय देते हुए कहा, ‘आप ने अच्छी गेंदबाजी की और मैच में हमें वापस लेकर आए. हमारे लिये यह जीत बहुत जरूरी थी.' चेन्नई को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 47 रन चाहिए थे  तब अर्शदीप ने 17वें ओवर में छह और 19वें ओवर में आठ रन देकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ने में अहम भूमिका निभाई.
 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com