विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

IPL 2022: दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन ने खिलाड़ियों को बताया कि दूसरे हॉफ में क्या है "जीत का मंत्र"

IPL 2022: टीम ने कोविड-19 के झटके से कैसे वापसी की, पर वॉटसन बोले कि जब आप आइसोलेट होते हैं तो यह चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि हम इंसान सामाजिक प्राणी हैं. इसलिए, जब आप टीम से अलग हो जाते हैं जब आप कुछ दिनों से अधिक समय से आपके अपने विचारों के साथ रहते हैं.

IPL 2022: दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन ने खिलाड़ियों को बताया कि दूसरे हॉफ में क्या है "जीत का मंत्र"
सहायक कोच शेन वॉटसन ने पिछले मुकाबले में पंत को उनकी गलती का अहसास कराया था
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले शुरुआती सात मैचों में तीन जीत और चार हार दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने दूसरे हॉफ में वीरवार को वानखेड़े स्टेडियम में किंग खान की केकेआर से भिड़ने जा रही है. और मुकाबले से पहले टीम के सहायक कोच शेन वॉटसन ने साफ-साफ खिलाड़ियों को बता दिया है कि टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से में सफलता का मंत्र क्या है. मैच की पूर्व संध्या पर कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने कहा, "मेरे लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि  हम करीब और करीब आ रहे हैं और साथ ही साथ हम बेहतरीन टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. हमने पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा किया. हम अच्छा खेले थे लेकिन हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब नहीं थे. उन्होंने कहा कि  इसके अलावा कुछ अन्य प्रदर्शन भी हैं, जहां हम वास्तव में अपने श्रेष्ठ के करीब पहुंच गए थे  और हम इतना ही कर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स को अब आगे सात मैच खेलने हैं.  

यह भी पढ़ें: मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कमर से ऊंची नो-बॉल मामले में दी अहम सलाह

टीम के सहायक कोच ने कहा कि फाइनल में पहुंचने का मंत्र यही है कि हमें 35 या 36 ओवर नहीं बल्कि पूरे 40 ओवर तक लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. खेल के दोनों हिस्सों पर अपने अपना दबदबा बनाना होगा.  ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ऑलराउंडर ने आग कहा कि हम जानते हैं कि हम ऐसा कर सकते हैं. इसलिए, निश्चित रूप से, सबसे रोमांचक बात यह है कि हमारे पास अविश्वसनीय कौशल (स्किल) और अविश्वसनीय प्रतिभा (टैलेंट) है. हमें बस इसका उपयोग करना है और अगले सात मैचों के लिए अपनी ऊर्जा को साथ लाना है.

टीम ने कोविड-19 के झटके से कैसे वापसी की, पर वॉटसन बोले कि जब आप आइसोलेट होते हैं तो यह चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि हम इंसान सामाजिक प्राणी हैं. इसलिए, जब आप टीम से अलग हो जाते हैं जब आप कुछ दिनों से अधिक समय से आपके अपने विचारों के साथ रहते हैं, यह इसे चुनौतीपूर्ण बनाता है. लेकिन, हमें पता होता है कि इसके बाद हमें बाहर निकलने, मैदान पर उतरने, अभ्यास करने और मैच में आने की का मौका मिलेगा. और फिर यह हमें ताजी हवा में बाहर रहने, इसका अधिकतम लाभ उठाने की भी आजादी देगा. इसलिए, यह निश्चित रूप से सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण सप्ताह था, जिसने आइसोलेशन की उस अवधि के दौरान काम किया था."

यह भी पढ़ें:  गुजरात को मिलेगा हैदराबाद के "पावरफुल" सीमर से चैलेंज, टी20 विश्व कप किए ठोक रहा मजबूत दावा

वॉटसन ने पावर-हिटर रोवमैन पॉवेल की भी प्रशंसा की, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मैच में अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों में तीन छक्के लगाए थे. वॉटसन ने कहा कि यह रोवमैन के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी रोमांचक है. उसके पास अविश्वसनीय शक्ति है. उसके पास अविश्वसनीय कौशल है और उसने वेस्टइंडीज के लिए कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह दिखाया भी है. हम सभी जानते थे कि यह सिर्फ एक कुछ अलग तरह का मामला था. यह उस समय पैदा हुई स्थिति थी, जब वह हमारे लिए कुछ करने जा रहे थे. वह अपने लक्ष्य के काफी करीब पहुंचे लेकिन दुर्भाग्य से उनका प्रयास पर्याप्त नहीं था, लेकिन, यह देखना काफी रोमांचक है उन्होंने प्रयास किया और इससे उन्हें आगे के लिए काफी सारा आत्मविश्वास मिलेगा."

VIDEO: आज का मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच है. किसकी संभावना है, जानिए. बाकी खबर देखने और सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: