
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में एक बात कई बार साफ हुई है. और वह यह कि जो भी टीम पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में सामने वाली टीम पर प्रचंड मुक्का जड़ देगी, मैच का 70 से 80 प्रतिशत परिणाम लगभग वहीं तय हो जाएगा. यह एक मुश्किल काम है, लेकिन जब भी इसे अंजाम दिया जाता है, तो सामने वाली टीम हिल जाती है. हालांकि, आरसीबी मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ इस फायदे को भुनाने में कामयाब नहीं रहा, लेकिन इसमें दो राय नहीं है कि शुरुआती छह ओवरो में लड़खड़ाने वाली टीम का उबरना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. और इस काम में महाराथी हैं साबित हुए टी. नटराजन जिनसे आज होने वाले मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा.
VIDEO: आज का मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच है. किसकी संभावना है, जानिए. बाकी खबर देखने और सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें
बता दें कि टी. नटराजन पावर-प्ले और स्लॉग दोनों ही ओवरों में बेहतर करने वाले गेंदबाजों में टी. नटराजन सर्वश्रेष्ठ रहे हैं. टी. नटराजन में पावर-प्ले में अभी छह विकेट चटकाए हैं. और उनसे ज्यादा विकेट किसी भी गेंदबाज ने शुरुआती छह ओवरों में नहीं लिए हैं. वहीं, आखिरी ओवरों में नटराजन से ज्यादा विकेट सिर्फ ड्वेन ब्रावो (9) और भुवनेश्वर कुमार (7) ने चटकाए हैं. स्लॉग ओवरों में नटराजन ने छह विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: शास्त्री की भविष्यवाणी, पंजाब की ओर से खेलने वाला यह गेंदबाज जल्द शामिल होगा भारतीय टीम में
फिलहाल लेफ्टी पेसर हैं नंबर दो पर
अभी तक टी. नटराजन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए साल के आखिरी में होने वाले टी20 विश्व में चयन का मजबूत दावा ठोका है. नटराजन फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर दो पर हैं. जहां पहले नंबर पर काबिज चहल के नाम 18 विकेट हैं, तो टी. नटराजन ने 7 मैचों में फेंके 27 ओवरों में 15 विकेट चटकाए हैं. उनका इकॉनी-रेट 8.07 का रहा है.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा कहकर आरसीबी कप्तान फैफ डु प्लेसी ने किया विराट की खराब फॉर्म का बचाव
सनी गावस्कर ने जमकर सराहा
चंद दिन पहले ही सनी गावस्कर ने लेफ्टी पेसर की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि चोट के मुद्दों से उबरने के बाद अब इस सीमर का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है. सनी बोले कि नटराजन निश्चित तौर पर टीम इंडिया में वापसी के प्रबल दावेदार हैं. वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर नजरें लगाए हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं