सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आखिरकार जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2021) में बुधवार को अपनी पहली जीत मिल ही गयी. डेविड वॉर्नर की टीम ने बुधवार को पंजाब को नौ विकेट से मात दी थी. इस मैच में वॉर्नर की टीम ने खेल के सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया और उसे इसका इनाम मिला. एसआरएच ने पंजाब को पहले सिर्फ 120 रनों पर सिमेट दिया था और फिर 18.4 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. मीडिया पेसर खलील अहमद और अभिषेक शर्मा ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए थे.
Zim vs Pak,1st T20I: कोहली का यह विराट रिकॉर्ड तोड़ने उतरे थे बाबर आजम, चूक गए और अब...
हैदराबाद की जीत से उसके स्टार स्पिनर लेफ्टी बल्लेबाज और स्पिनर अभिषेक शर्मा से बहुत प्रभावित दिखायी पड़े. राशिद ने हैदराबाद की वेबसाइट पर पोस्ट किए वीडियो में उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अभिषेक भविष्य में भारत के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. राशिद बोले कि आप भविष्य में भारत के लिए एक ऐसे ऑलराउंडर हो सकते हो, जो देश के लिए कई मैच जीतेगा. आपके भीतर बहुत ज्यादा क्षमता है. और अगर आप कड़ी मेहनत करते हो, तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी.
Post match conversations like these #PBKSvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 https://t.co/r5dpMJ3JcB
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2021
वहीं, अपने खुद के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने राशिद से कहा कि मैं गेंदबाजी का बहुत ज्यादा अभ्यास कर रहा था. अचानक ही जब पंजाब से मैच से पहले जब हम हडल में थे, तब कप्तान वॉर्नर ने कहा कि मैं पहला ओवर करने जा रहा हूं. मैं उनकी आवाज अच्छी तरह नहीं सुन सका और मैंने फिर से उसकी पुष्टि की. मैंने इस भूमिका को लेकर आपसे बहुत बातचीत की है. मैं टीम के लिए भूमिका निभाने को लेकर विश्वस्त था.
कोहली का यह विराट रिकॉर्ड तोड़ने उतरे थे बाबर आजम, चूक गए और अब...
अभिषेक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हम घर पर थे. मेरे पिता मेरे बचपन के कोच हैं. वह एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर रहे हैं. ऐसे में मैंने लॉकडाउन में उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैंने उनसे स्लाइडर जैसी विविधता सीखी और मुझे इस पर मैच में अमल करने को लेकर कॉन्फिडेंस था. मैं सोचता हूं कि मैं मैच की किसी भी स्थिति में यह गेंद फेंक सकता हूं.
VIDEO: पिछले दिनों आईपीएल मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं