IPL 2021: आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से खेला जाएगा. फैन्स एक बार फिर क्रिकेट के त्योहार का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी हर किसी की नजर सीएसके (CSK) की टीम पर है. खासकर धोनी (MS Dhoni) को लेकर फैन्स इस सीजन का वेट कर रहे हैं. आईपीएल 2020 में सीएसके का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में इस सीजन के लिए सीएसके की टीम ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं और वहां घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में अभ्यास कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने वाइफ संजना गणेशन के साथ शेयर की तस्वीर, बोले-'बिल्कुल जादुई भरा है...देखें Photo
सीएसके ऑफिशिय अकाउंट से अभ्यास सत्र का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. ऐसे में धोनी की बल्लेबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 22 साल के एक युवा गेंदबाज ने माही को बोल्ड कर दिया है. अभ्यास मैच के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल वीडियो में गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी (Harishankar Reddy) हैं जो अपनी घातक इन-स्विंग गेंद से धोनी को क्लिन बोल्ड करते दिख रहे हैं. धोनी को की गई यह गेंद काफी कमाल की थी. माही को तनिक भी समय नहीं मिला जिससे वो गेंद को डिफेंस कर सकते, माही बोल्ड होने के बाद उलटे पांव पवेलियन की ओर लौट जाते हैं.
Hari Shankar Reddy taking Dhoni's wicket during the practice#IPL2021 pic.twitter.com/zpEv8gHsp8
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) March 17, 2021
बता दें कि हरिशंकर आंध्र प्रदेश के हैं और घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से पहचान बनाने में सफल रहे हैं. उन्होंने 5 लिस्ट ए के मैच खेले हैं. वह 13 टी-20 मैच खेले हैं. रेड्डी को भारत का नया स्टार तेज गेंदबाज बताया जा रहा है.
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में रेड्डी को सीएसके ने 20 लाख रूपये मे ंखरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. जिस तरह से रेड्डी ने अभ्यास मैच में धोनी को बोल्ड कर दिखाया है उससे उनको लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनने लगी है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार आईपीएल (IPL) में यह युवा गेंदबाज क्या कमाल कर पाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं