विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2021

IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस ने पीएम केयर में दिए 40 लाख रुपये दान, तो भारतीयों ने सोशल मीडिया पर किया सलाम

IPL 2021: जब पहल तब कोई विदेशी करे, जब अपनों को करनी चाहिए, तब जनमानस के पटल पर सवाल आते ही आते हैं. कुछ ऐसे ही सवालों की झड़ी फैंस ने अब लगा दी है. पैट कमिंस के चालीस लाख रुपये पीएम केयर फंड में दान देने के बाद.

IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस ने पीएम केयर में दिए 40 लाख रुपये दान, तो भारतीयों ने सोशल मीडिया   पर किया सलाम
IPL 2021: पैट कमिंस को भारतीय जमकर सराह रहे हैं
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलयाई और केकेआर के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कोरोनावायरस (Covid-19) से बुरी तरह जूझ रहे भारत की मदद के लिए पीएम केयर फंड में पचास हजार डॉलर (लगभग 40 लाख रुपये) दान में दिए, तो देखते ही देखते यह सीमर सोशल मीडिया पर छा गया. पैट कमिंस के इस फैसले को फैंस ने हाथों-हाथ लेते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की, तो साथ ही इन फैंस ने कमिंस के बहाने भारतीय सुपर सितारों को भ अपने-अपने अंदाज में नसीहत दी. जैस ही रकम दान दिए जाने की खबर पैट कमिंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की, ठीक वैसे ही देखते ही देखते उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो गया.चलिए देखिए कि प्रशंसकों कमिंस को क्या-क्या कह रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर भारतीयों ने कमिंस को पलकों पर बैठा लिया है. 

भारतीयों का प्यार कमिंस पर उमड़ा है

यह फैन लिख रहा है कि इस बाबत प्रेरणा बनने का काम एक विदेशी खिलाड़ी ने किया

कमिंस के बयान के साथ उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं फैंस

सोशल मीडिया पर प्रशंसा का सिलसिला जारी है

फैंस भारतीय क्रिकेटरों से अपील कर रहे हैं

VIDEO: कुछ महीने पहले ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड रुपये में बिके थे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: