विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2021

IPL 2021: बीसीसीआई ने किया आईपीएल की दो नयी टीमों की नीलामी का ऐलान, इस महीने में होगी प्रक्रिया

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा  कि अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

IPL 2021: बीसीसीआई ने किया आईपीएल की दो नयी टीमों की नीलामी का ऐलान, इस महीने में होगी प्रक्रिया
आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी सत्र (2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है. अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिव जय शाह (Jai Shah) सहित बीसीसीआई (BCCI) के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की. 

पृथ्वी शॉ ने फाइनल में फिर दिखाए हाथ, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा  कि अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, ‘एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है.'

IPL 2021 से पहले धोनी बने भिक्षु, CSK ने पूछा, इस सीजन में कौन सा माही पसंद करेंगे आप..

बता दें कि इस साल आईपीएल का कार्यक्रम जारी हो चुका है.  इस साल आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा और टूर्नामेंट का समापन 30 मई को फाइनल के साथ होगा. इससे साफ है कि साल 2022 से आईपीएल में टूर्नामेंट में टीमों की संख्या दस होने जा रही है और इसके देखते हुए मैचों की संख्या भी बढ़ जाएगी. 
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने ्अपने करियर को लेकर बड़ी बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: