विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2021

IPL 2021 से पहले धोनी बने भिक्षु, CSK ने पूछा, इस सीजन में कौन सा माही पसंद करेंगे आप..

IPl 2021 से पहले धोनी (MS Dhoni New Look) का सोशल मीडिया पर नया Monk Look काफी वायरल हो रहा है. जब से उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर आई है तभी से माही के फैन्स लगातार उनके इस अनोखे लुक को लेकर ट्वीट और कमेंट कर रहे हैं

IPL 2021 से पहले धोनी बने भिक्षु, CSK ने पूछा, इस सीजन में कौन सा माही पसंद करेंगे आप..
धोनी का नया लुक वायरल

IPl 2021 से पहले धोनी (MS Dhoni New Look) का सोशल मीडिया पर नया Monk Look काफी वायरल हो रहा है. जब से उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर आई है तभी से माही के फैन्स लगातार उनके इस अनोखे लुक को लेकर ट्वीट और कमेंट कर रहे हैं. फैन्स के बीच जिज्ञासा का माहौल है कि आखिर में उनका यह लुक किस लिए हैं. धोनी का जो लुक वायरल हुआ है उसमें वो महात्मा की तरह भिक्षु जैसे अवतार में नजर आ रहे हैं. माही के इस लुक को देखकर फैन्स हैरानी में पड़ गए हैं. फैन्स के बीच इस लुक को लेकर बातें हो रही हैं. लोगों का मानना है कि माही का यह लुक आईपीएल 2021 के विज्ञापन के लिए हैं. वैसे अभी उनके इस लुक को लेकर पूरा खुलासा नहीं हुआ है.

Vijay Hazare Trophy: फाइनल में 23 साल के बल्लेबाज ने 158 रन की पारी खेल बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

चेन्नई सुपरकिंग्स (Csk) ने भी धोनी के भिक्षु वाली लुक के साथ एक और तस्वीर शेयर की और लिखा 'इस समर 2021 में कौन सा शेर आप चाहते हैं'. बता दें कि इस साल आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है. 

आईपीएल 2020 (IPL 2021) में सीएसके की टीम का सफर खराब रहा था. फैन्स को उम्मीद है कि धोनी इस बार नए आईपीएल सीजन में कमाल करते हुए दिखाई देंगे. पिछले सीजन में सीएसके छठे नंबर पर रही थी. आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ था जब सीएसके आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.  

तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के दौरान खेली ट्रेडमार्क स्ट्रेट ड्राइव, देखकर बेटी सारा ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'नोस्टालजिक'

आईपीएल के 14वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 6 खिलाड़ियों कि नीलामी के जरिए खरीदा है. मोइन अली, के गौतम, पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा और सी हरि निशांत को सीएसके ने इस सीजन में खरीदा है.

आईपीएल 2021 के लिए सीएसके टीम
एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फॉफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, करन शर्मा, लुंगी नगीडी, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुर्रन, जोस हेजलवुड, साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com