IPL 2020: RCB vs KXIP: आरसीबी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ लाइव चैट की, जिसमें उन्होंने यूएई में आईपीएल खेलने के अनुभव को साझा किया. इसके अलावा कोहली और राहुल ने 15 अक्टूबर को आरसीबी और पंजाब (RCB vs KXIP) के बीच होने वाले मैच को लेकर भी बात की. दोनों जब इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमेंट किया. चहल का कमेंट काफी वायरल हो रहा है. दरअसल चहल ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल की दाढ़ी पर कमेंट किया और लिखा कि, 'राहुल मैं देख रहा हूं कि आपके दाढ़ी के कुछ बाल सफेद हो गए हैं.''
Virat Kohli in Instagram live with KL Rahul said "Captains should have the power to use the review for the wide and waist height no balls".
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 14, 2020
हालांकि चहल के इस कमेंट पर दोनों खिलाड़ियों ने कोई कमेंट नहीं किया. कोहली और राहुल के चैट के दौरान चहल लगातार कमेंट कर रहे थे. उन्होेंने अपने एक और कमेंट में कोहली के लिए लिाखा, ' आज तो फून ऑन लाइव चल रहा है भईया.'
IPL 2020: ड्वेन ब्रावो के 'Rocket थ्रो' का Video हुआ वायरल, 'पांडे जी' का विकेट लेकर चमके...देखें
लाइव चैट के दौरान कोहली और चहल ने कल होनोे वाले मुकाबले को लेकर बात की, कोहली ने कहा कि कल होने वाले मुकाबले को लेकर आप क्या सोचते हैं. इसपर पंजाब के कप्तान ने कहा कि, हम हर मैच को जीतना चाहते हैं. मैं यह उम्मीद कर रहा हूं कि कल के मैच में आरसीबी के कुछ खिलाड़ी हमारा कैच टपका दे, राहुल के इतना कहने के बाद कोहली खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं.
#Chahal #KLRahul #kohli pic.twitter.com/lnFZlLCmAO
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) October 14, 2020
केएल राहुल ने कहा कि इस आईपीएल में हम अच्छा नहीं खेले लेकिन आने वाले मैचों को जीतने की कोशिश करेंगे. पंजाब के कप्तान ने कहा कि पिछले बार हम आरसीबी को हराने में सफल रहे थे. उसी जीत के आत्मविश्वास को लेकर हम आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे और जीत की भरपूर कोशिश करेंगे.
बता दें कि आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 31वां मैच में 15 अक्टूबर को शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा. इस समय कोहली शानदार फॉर्में हैं तो वहीं पंजाब के केएल राहुल इस सीजन का पहला शतक ठोकने वाले बल्लेबाज हैं. दोनों ने लाइव चैट में माना कि कल होने वाला मैच काफी मजेदार होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं