
IPL 2020 title sponsor: फंतासी खेल प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) ने चीनी कंपनी वीवो (ViVo) की जगह लगभग साढे चार महीने के करार के लिए 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल किया. ड्रीम11 पहले से ही पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल (IPL) के प्रायोजन से जुड़ा है. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ ड्रीम11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ अधिकार हासिल किया है. यह पता चला कि टाटा समूह ने अंतिम बोली नहीं लगाई जबकि दो शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियां बायजूस (201 करोड) और अनएकेडमी (170 करोड़) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें. भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध के कारण वीवो और बीसीसीआई (BCCI) ने इस सत्र के लिए प्रति वर्ष 440 करोड़ रुपये के करार को निलंबित कर दिया था.
Dream 11 bags IPL sponsorship.
— Sanghi Captain (@CaptainIndia26) August 18, 2020
Meanwhile other bidders #Dream11 pic.twitter.com/k02TLss0Jd
आईपीएल स्पांन्सर की रेस में ड्रीम11 (Dream11) के बाजी मारने पर लोगों ने एक बार सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कई यूजर ने माना कि यह तो होना ही था. बता दें कि आईपीएल 2020 का आगाज सितंबर में होगा.
It's Official #Dream11 IPL 2020
— Abhi???????? (@memewalachokara) August 18, 2020
Dream 11 to Patanjali , Jio , Unacademy pic.twitter.com/Mh0lNDPqjU
कोरोना वायरस के कारण इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाने वाला है. कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि इस बार आईपीएल टीवी पर सबसे ज्यादा बार देखें जाएंगे. बता दें कि 15 अगस्त को ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, ऐसे में आईपीएल में धोनी को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा बीसीसीआई अब जल्द ही आईपीएल 2020 के शेड्यूल की घोषणा करने वाला है.
When betting is illegal but #Dream11 bags IPL sponsorship pic.twitter.com/ojvVtqnNGQ
— Srishti Pandey (@TweetsofSrish) August 18, 2020
It's official now. DREAM 11 wins the title sponsorship rights for IPL 2020. I can finally make my dream team to play and dream to win a dream 11 match in the Dream 11 IPL 2020. #Dream11 #IPL2020 pic.twitter.com/Df8WAbGvUk
— Neeti Kargil (@NKargil) August 18, 2020
#Dream11 owner to
— Anurag Edits (@the_anurag_edit) August 18, 2020
Unacademy, Tata Sons and Byju :-#IPL2020 pic.twitter.com/EnUHdxfluU
अबतक धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 4 बार खिताब जीतकर इतिहास रचा है. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि सीएसके मुंबई इंडियंस टीम के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं