![ऐसे 5 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2020 में करेंगे डेब्यू, यह क्रिकेटर एक ओवर में लगा चुका है लगातार 5 छक्के ऐसे 5 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2020 में करेंगे डेब्यू, यह क्रिकेटर एक ओवर में लगा चुका है लगातार 5 छक्के](https://c.ndtvimg.com/2020-07/3lupupug_tom-banton_625x300_26_July_20.jpg?downsize=773:435)
IPL 2020 in UAE: आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होगा. एक बार फिर क्रिकेट फैन्स बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी का भरपूर मजा लेते हुए दिखाई देंगे. इस बार का आईपीएल कोरोना काल (COVID-19) में खेला जाएगा. ऐसे में सभी मैचों को फैन्स सिर्फ टीवी पर ही देख पाएंगे. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे जो आईपीएल में डेब्यू करेंगे. उन विदेशी खिलाड़ियों पर हर किसी की नजर होगी. जानते हैं उन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो इस आईपीएल में करेंगे डेब्यू और उनके परफॉर्मेंस पर रहेगी सभी की नजर.
After taking ABD's wicket in the Mzansi Super League final, Udana is all set to team up with the South African great for his IPL debut.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 21, 2019
.
His T20I numbers tell what Isuru Udana brings to the table.
.#PlayBold #IPL2020 pic.twitter.com/WZjyVxWxxF
इसुरु उदाना
श्रीलंका के इसुरु उदाना (Isuru Udana) इस आईपीएल (IPL 2020) में अपना डेब्यू करेंगे. उदाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने 50 लाख की बेस प्राइस में खरीदा है. अबतक 30 टी-20 इंटरनेशनल में उदाना ने 31.91 की शानदार औसत के साथ 24 विकेट झटके हैं और साथ ही 230 रन 144.65 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाने में सफल रहे हैं. जरूरत पड़ने पर इसुरु उदाना धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि यदि उदाना को इस आईपीएल में मौका मिलता है तो विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम की नैय्या पार लगा पाएंगे.
ये भी पढ़े: ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट में भारत की ओर से किया डेब्यू, बाद में पाकिस्तान की तरफ से खेले
टॉम बेंटन
इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज टॉम बेंटन (Tom Banton) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2020 के ऑक्शन में 1 करोड़ रूपये में खरीदा है. टॉम बेंटन टी-20 में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. केकेआर की टीम पिछले सीजन में ओपनिंग को लेकर काफी परेशान रही है. क्रिस लिन के जाने के बाद बेंटन पर केकेआर को धमाकेदार शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी. इंग्लैंड के इस तूफानी बल्लेबाज ने अबतक 34 टी-20 मैच खेले हैं इस दौरान 157.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 944 रन बनाएं हैं. टी-20 में बेंटन के नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है.
This is just extraordinary.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 6, 2020
Tom Banton launches five consecutive sixes! #BBL09 pic.twitter.com/STYOFVvchy
Tom Banton ने बिग बैश लीग 2020 में सिडनी थंडर्स के खिलाफ मैच में 19 गेंदों पर 56 रनों धमाकेदार पारी खेली थी. बीबीएल (BBL) के इतिहास में टॉम बेंटन के द्वारा जमाया गया अर्धशतक दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा था. सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेलते हुए बेंटन ने एक ओवर में 5 छक्के जमाने का कमाल भी अपने नाम करने में सफलता पाई थी. ऐसे में केकेआर उनसे इसी तरह का तूफानी अंदाज की उम्मीद आईपीएल 2020 (IPL 2020) में कर रहा होगा. इंग्लैंड की ओर से बेंटन ने अबतक 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इंटरनेशनल टी20 में भी इस बल्लेबाज ने 164.70 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाएं हैं.
Look out Punter! Alex Carey can't wait to join the @DelhiCapitals later in the year! #SAvAUS #IPL pic.twitter.com/LHySE0Cort
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 3, 2020
एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) भी इस साल आईपीएल (IPL 2020) में अपना डेब्यू मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कैरी को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने 2.40 करोड़ रूपये में खरीदा है. कैरी की टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 28 मैच खेले हैं और इस दौरान 173 रन ही बना पाए हैं लेकिन टी-20 में उनका अंदाज बिल्कुल बदला हुआ नजर आता है. 74 टी20 मैचों में कैरी ने 1621 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 131.25 का रहा है. टी20 में कैरी ने एक शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं.
#KnightsIn2019 ft. Chris Green
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 29, 2019
More grip, more spin
The off-spinner will be making his IPL debut with us & we are looking forward to it #KKR #KorboLorboJeetbo #Cricket @chrisgreen_93 pic.twitter.com/THxmHjMHrf
क्रिस ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन (Chris Green) को केकेआर (KKR) ने 20 लाख में खरीदा है. ग्रीन युवा ऑलराउंडर हैं और पॉवर प्ले के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ग्रीन ने अबतक 82 टी-20 मैचों में 506 रन बनाएं हैं और साथ ही 65 विकेट लेने में सफल रहे हैं. क्रिस ग्रीन (Chris Green) को हालांकि अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन केवल 26 साल में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे अपनी प्रतिभा से हर किसी को हैरान जरूर किया है. क्रिस ग्रीन (Chris Green) एक शानदार स्पिन गेंदबाज हैं. इस आईपीएल में वो क्या गुल खिलाते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
Sheldon Cottrell has found a home in @lionsdenkxip this season @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/yeyTIPSt1o
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
शेल्डन कॉटरेल
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 8.5 करोड़ की मोटी रकम देखकर खरीदा है. कॉटरेल आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अपना डेब्यू करेंगे. 140-150 kmph की गति से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज को आईपीएल में देखना काफी रोमांचक होने वाला है. कॉटरेल ने अबतक 88 टी-20 मैच खेले हैं और 123 विकेट लेने में सफल रहे हैं. शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) लेफ्ट ऑर्म एंगल से अपनी गेंदबाजी में विविधता रखने में सफल रहते हैं जिससे बल्लेबाज को काफी परेशानी होती है. किंग्स इलेवन पंजाब ने यही कारण है कि इतनी भारी रकम देकर कॉटरेल को अपनी टीम में शामिल किया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं