बॉलीवुड में बाल कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले कई एक्टर्स हैं. कुछ कलाकरों ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि लोग आज भी इन्हें याद करते हैं. एक ऐसा ही चाइल्ड आर्टिस्ट था, जिसे लोग 'छोटा अमिताभ' के नाम से जानते थे. भले ही आप इन्हें इनके असली नाम से ना जानते हों, लेकिन पर्दे पर देखते ही आप इनको पहचान जाएंगे. मुक्कदर का सिकंदर फिल्म में इस बच्चे ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. इस चाइल्ड एक्टर का नाम है मयूर राज वर्मा.
सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट थे मयूर राज वर्मा
मुक्कदर का सिकंदर फिल्म के बाद मयूर राज वर्मा (Mayur Raj Verma) को बहुत सराहा गया. वे उस दौर के सबसे पॉपुलर और सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए, लावारिस फिल्म में भी उन्हें अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाते हुए देखा गया. इसके बाद उनके करियर का टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उन्हें महाभारत जैस शो में अभिमन्यु का किरदार निभाने का मौका मिला. हालांकि इसके बाद वे किसी बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दिए.
आज अरबों के हैं मालिक
बॉलीवुड में पहचान बनाने निकले मयूर राज वर्मा के लिए एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने एक्टिंग को क्विट करने का मन बना लिया. वह एक्टिंग छोड़कर बिजनेस में आ गए. वह अब भारत में भी नहीं रहते हैं. मयूर अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक इंडियन रेस्टोरेंट चलाते हैं, जहां उनकी पत्नी नूरी जानी-मानी शेफ हैं. इसके साथ ही मयूर एक्टिंग क्लास देने के साथ-साथ कई वर्कशॉप भी चलाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं