
IPL 2020 MI Vs CSK : स्पिनर पीय़ूष चावला (Piyush Chawla) ने कमाल करते हुए रोहित शर्मा को सैम कुरेन (Sam Curran) के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. रोहित 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. क्विंटन डीकॉक के साथ रोहित ने मुंबई के लिए पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. Piyush Chawla ने रोहित को आउट कर अपने आईपीएल करियर में 151वीं विकेट दर्ज की. ऐसा करते ही पीयूष आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. चालवा ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भज्जी ने आईपीएल करियर में 150 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है.लाइव ब्लॉग
Piyush Chawla is the third-highest wicket-taker in IPL.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 19, 2020
170 - Lasith Malinga
157 - Amit Mishra
151* - Piyush Chawla
150 - Harbhajan Singh
147 - Dwayne Bravo#IPL2020 #CSKvsMI
मलिंगा ने 170 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा अमित मिश्रा ने 157 विकेट आईपीएल में चटकाए हैं. गौरतलब है कि पीयूष को सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन में 6.75 करोड़ रूपये देकर टीम में शामिल किया है. सीएसके के लिए अपने पहले ही मैच में खेलते हुए चावला ने रोहित जैसे बड़े बल्लेबाज को आउट कर साबित कर दिया है कि चेन्नई को उनको टीम में लाना कोई गलती नहीं है.
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में शनिवार को यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. कोविड-19 (COVID-19) के कारण इस बार आईपीएल (IPL) का आयोजन लगभग छह महीने बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE में किया जा रहा है.
Piyush Chawla breaks the partnership between Rohit Sharma and Quinton De Kock. Rohit departs after scoring 12 runs, MI one down for 46.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2020
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपरकिंग्स:
मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, दीपक चाहर, पियूष चावला, लुंगी नगिडी
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं