
MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के हरफनमौला क्रिस मौरिस और मुंबई इंडियंस (Mumbai Inddians) के हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल मैच (IPL Match) के दौरान तीखी बहस के लिये फटकार लगाई गई है. यह घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है जब पंड्या ने मौरिस की गेंद पर छक्का लगाकर उनकी ओर इशारा किया. मौरिस ने पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट करके इशारा किया. मुंबई ने वह मैच पांच विकेट से जीता. आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की. विज्ञप्ति में कहा गया,‘‘ आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है.
अब दिग्गज ब्रायन लारा ने खोला मुंह, इस वजह से हुआ चेन्नई सुपर किंग्स का इतना बुरा हाल
दरअसल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने आउट किया और फिर बल्लेबाज को पवेलियन जाने का इशारा किया. जिसके बाद हार्दिक भड़कते हुए नजर आए और कुछ शब्द मॉरिस को कहते हुए भी दिखाई दिए. हालांकि मॉरिस ने हार्दिक के कहन के बाद घटना को ज्यादा तूल नहीं दिया लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने दोनों खिलाड़ियों को फटकार लगाई है. क्रिस मौरिस को लेवल 1 के 2.5 जबकि हार्दिक को लेवल 1 के 2.20 का दोषी पाया गया है.
खत्म हुआ शाकिब अल हसन पर लगा बैन, बांग्लादेशी टीम स्वागत के लिए तैयार
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) को 5 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही मुंबई की टीम की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो गई है. आरसीबी के खिलाफ जीत में सूर्यकुमार यादव ने यादगार 79 रन की पारी खेली, और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. सूर्यकुमार यादव ने 79 बनाए जिसमें 10 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं