
IPL 2020 के पहले मैच में (CSK vs MI) चेन्नई और मुंबई की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है. पिछले फाइनल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम को जीत मिली थी. एक बार फिर फैन्स महामुकाबले का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल (IPL) के आगाज से पहले किंग खान शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट कर दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी है. शाहरूख ने ट्वीट में धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑल द बेस्ट कहा है और साथ ही अपने चिरपरिचित अंदाज में मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी है. बॉलीवुड के किंग खान ने ट्वीट में लिखा ' 'सभी को शुभकामनाएं, आज के मैच के लिए, सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ रहने और अच्छे खेल की कामना करता हूं, टूर्नामेंट में अच्छा करें, रोहित और धोनी अच्छा परफॉर्मेंस करें इसकी शुभकामनाएं. आपको देखने का इंतजार अब नहीं कर सकता, 6 फीट दूर से बड़ा आलिंगन'
All the best to @ChennaiIPL & @mipaltan for today's match. Wishing all the players to be healthy and have a good game. Do well @ImRo45 & @msdhoni Can't wait to watch you boys! Big hug from 6 feet away.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2020
बता दें कि आईपीएल में शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की टीम केकेआऱ भी शामिल हैं. कोलकाता ने आईपीएल का खिताब दो बार जीता है. टीम के मालिक शाहरूख आईपीएल के दौरान काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी टीम के लिए लगातार ट्वीट करते रहते हैं.
कोलकाता नाइट राइ़र्स (KolKata Knight Riders) ने 2012 और 2014 में खिताब जीतने का कमाल किया था. 2019 में हालांकि टीम का परफॉर्मेंस उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था, इस बार केकेआऱ की टीम में इयोन मॉर्गन जैसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि कुछ परिवर्तन के साथ इस बार कोलकाता किस तरह का परफॉर्मेंस कर पाती है. कोलकाता टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के खिलाफ खेलेगी.
केकेआर की पूरी टीम
दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्सन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्धेश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं