गौतम गंभीर
नई दिल्ली:
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग-11 के अपने पहले ही मुकाबले में 55 रन पारी खेलकर दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बाकी सभी टीमों के गेंदबाजों को भी यह बहुत अच्छी तरह से बता दिया कि उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में आग उगलने जा रहा है. गंभीर ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में 55 रन की शानदार पारी तो खेली ही, साथ ही उन्होंने पहले ही मैच में दो बड़े कारनामे भी कर डाले.
यह भी पढ़ें : Ipl 2018: मुंबई इंडियंस हार गया, पर पंजाब के इस छोरे ने सभी का दिल जीता
इसके अलावा डेयर डेविल्स के कप्तान आईपीएल में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब उनका मुकाबला किंग्स इलेवन के पंजाब के क्रिस गेल से ही है, जिन्होंने इस सत्र से पहले तक पंजाब के खिलाफ 797 रन बनाए है. इसके अलावा सुरेश रैना (712 बनाम मुंबई इंडियंस) तीसरे, रोहित शर्मा (710 बनाम केकेआर) चौथे, विराट कोहली (706 रन, बनाम सीएसके) हैं. लेकिन एक बात साफ है कि गौतम गंभीर के पास गेल को पछाड़ने का पूरा-पूरा मौका है. बड़ा कारण है यह कि अब एगल पंजाब के खिलाफ नहीं बल्कि उसके लिए खेल रहे है.
VIDEO: आर अश्विन ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी से बात की थी.
बहरहाल हम आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में अपना 36वां अर्धशतक जड़ा, तो वहीं वह कुल 726 रनों के साथ किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब देखते हैं कि पंजाब के गेंदबाज उन्हें आगे कैसे रोकते हैं.
चलिए बात पहले रिकॉर्ड कर कर लेते हैं. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली 30 अर्धशतक जड़कर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर हैं, तो वहीं 31 पचासों के साथ सुरेश रैना का नंबर तीसरा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 32 अर्धशतकों के साथ तीसरी पायदान कब्जाए हुए हैं. लेकिन अब गौतम गंभीर ने संयुक्त रूप से डेविड वॉर्नर के साथ पहली पायदान पर कब्जा कर लिया है. अब जबकि डेविड वॉर्नर टूर्नामेंट नहीं ही खेल रहे हैं, तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब गौतम गंभीर का इस मामले में पूरी तरह से एकाधिकार हो जाएगा.We've managed a total just above par as @GautamGambhir led from the front with a spectacular half-century!
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) April 8, 2018
Bowlers, ab aapki baari.#DilDilli #Dhadkega #KXIPvDD pic.twitter.com/I6u9Nqx0T4
यह भी पढ़ें : Ipl 2018: मुंबई इंडियंस हार गया, पर पंजाब के इस छोरे ने सभी का दिल जीता
With another fine half-century to his name, @GautamGambhir now has the joint-highest number of fifties in the VIVO @IPL!
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) April 8, 2018
What a knock so far by the #DilliKaKaptaan. #DilDilli #Dhadkega #KXIPvDD pic.twitter.com/pTbxJIhBQp
इसके अलावा डेयर डेविल्स के कप्तान आईपीएल में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब उनका मुकाबला किंग्स इलेवन के पंजाब के क्रिस गेल से ही है, जिन्होंने इस सत्र से पहले तक पंजाब के खिलाफ 797 रन बनाए है. इसके अलावा सुरेश रैना (712 बनाम मुंबई इंडियंस) तीसरे, रोहित शर्मा (710 बनाम केकेआर) चौथे, विराट कोहली (706 रन, बनाम सीएसके) हैं. लेकिन एक बात साफ है कि गौतम गंभीर के पास गेल को पछाड़ने का पूरा-पूरा मौका है. बड़ा कारण है यह कि अब एगल पंजाब के खिलाफ नहीं बल्कि उसके लिए खेल रहे है.
VIDEO: आर अश्विन ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी से बात की थी.
बहरहाल हम आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में अपना 36वां अर्धशतक जड़ा, तो वहीं वह कुल 726 रनों के साथ किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब देखते हैं कि पंजाब के गेंदबाज उन्हें आगे कैसे रोकते हैं.