
मिचेल जॉनसन ने हाल ही में शादी की छठी सालगिरह मनाई है...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
IPL फाइनल के अंतिम ओवर में राइजिंग पुणे को 11 रन चाहिए थे
जॉनसन ने ओवर में दो विकेट लिए और 9 रन देकर, टीम को जिता दिया
IPL में जॉनसन की पत्नी भी मौजूद रहती थीं, हालांकि इस बार नहीं दिखीं
हम ऑस्ट्रेलिया के जिस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह हैं मिचेल जॉनसन. वैसे तो जॉनसन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस देखकर आप नहीं कह सकते वह नियमित क्रिकेट नहीं खेलते. उन्होंने आईपीएल में जब भी मौका मिला है, तो अपना लोहा मनवाया है. आईपीएल फाइनल में मिचेल ने अंतिम ओवर में राइजिंग पुणे के दो विकेट झटकते हुए टीम को चैंपियन बना दिया था. उनके इस प्रदर्शन से मुंबई ने तीसरी बार टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया था.
ब्लैक बेल्ट..., मॉडलिंग
जॉनसन नहीं उनकी पत्नी भी खेल में स्टार रह चुकी हैं. वह कराटे में अच्छे से अच्छे विरोधी के होश उड़ा देतीं थी. तभी तो उन्को ब्लैक बेल्ट मिला था. इतना ही नहीं खेल के अलावा सुंदरता में भी उनका कोी जवाब नहीं है. उन्होंने मॉडलिंग भी की है. उनका पूरा नाम जेसिका ब्रेतिचा है. वह वर्तमान में एसेसरीज डिजाइनर हैं.




NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं