ODI Cricket History: कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट का असली मजा टेस्ट क्रिकेट में ही है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो भद्रजन के इस खेल में एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) में असली रोमांच ढूंढते हैं. पांच जनवरी के दिन का अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास (birth of One-day International) में एक खास स्थान है. दरअसल पहला एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 1971 को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया (England Vs Australia 1st ODI Match HIstory) के बीच खेला गया था. इन दिनों भले ही एकदिवसीय मुकाबला 50-50 ओवर का होता है, लेकिन यह पहला एकदिवसीय मैच 40-40 ओवर का था. इस मैच को आस्ट्रेलिया ने जीता और 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच (John Edrich) ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल किया. क्रिकेट के इतिहास का पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
ऐसा था इतिहास के पहले वनडे मैच का रोमांच
इतिहास के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. 40 ओवर वाले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 40 ओवरों में केवल 190 रन ही बना सके. इंग्लैंड की ओर से जॉन एड्रिच के 82 रन बनाए. इसके बाद 191 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35 ओवर में ही लक्ष्य का हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इयान चैपल के 60 रनों की पारी खेली थी.
ODI Cricket History: कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट का असली मजा टेस्ट क्रिकेट में ही है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो भद्रजन के इस खेल में एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) में असली रोमांच ढूंढते हैं. पांच जनवरी के दिन का अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास (birth of One-day International) में एक खास स्थान है. दरअसल पहला एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 1971 को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया (England Vs Australia 1st ODI Match HIstory) के बीच खेला गया था. इन दिनों भले ही एकदिवसीय मुकाबला 50-50 ओवर का होता है, लेकिन यह पहला एकदिवसीय मैच 40-40 ओवर का था. इस मैच को आस्ट्रेलिया ने जीता और 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच (John Edrich) ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल किया. क्रिकेट के इतिहास का पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
ऐसा था इतिहास के पहले वनडे मैच का रोमांच
इतिहास के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. 40 ओवर वाले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 40 ओवरों में केवल 190 रन ही बना सके. इंग्लैंड की ओर से जॉन एड्रिच के 82 रन बनाए. इसके बाद 191 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35 ओवर में ही लक्ष्य का हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इयान चैपल के 60 रनों की पारी खेली थी.
क्रिकेट इतिहास के पहले वनडे मैच के दिलचस्प आंकड़े
इतिहास के पहले वनडे मैच में कुल 46,006 लोग मैच देखने पहुंचे थे. उस मैच के दौरान 34 हजार डॉलर की कमाई टिकट बिक्री से हुई थी.
वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला मैच 40-40 ओवर का खेला गया था.
पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाज एक ओवर में 8 गेंद करता था.
टॉम ब्रूक्स और लू रोवेन ने क्रिकेट इतिहास के पहले वनडे मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभाई थी.
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के जेफ्री बॉयकॉट ने पहली गेंद का सामना किया इसके साथ ही वह ODI में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज भी थे.
ऑस्ट्रेलिया के एलन थॉमसन ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला ओवर करने वाले गेंदबाज थे.
उस समय 12वां खिलाड़ी भी होता था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 12वें खिलाड़ी के तौर पर जॉन ग्लेसन खेले थे. तो वहीं इंग्लैंड ने 12वां खिलाड़ी नहीं रखा था.
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं