विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2020

चोट की वजह से जल्द खत्म हुआ क्रिकेट के 'जेम्स बॉन्ड' का करियर, वरना आज होता दुनिया का सबसे बड़ा तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) का करियर चोट की वजह से ज्यादा नहीं चल सका, लेकिन अपनी गेंदबाजी से कमाल करने में यकीनन सफल रहे.

चोट की वजह से जल्द खत्म हुआ क्रिकेट के 'जेम्स बॉन्ड' का करियर, वरना आज होता दुनिया का सबसे बड़ा तेज गेंदबाज
चोट की वजह से जल्द खत्म हुआ क्रिकेट के 'जेम्स बॉन्ड' का करियर

7 जून 1975 को न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) का जन्म हुआ. अपननी तेज गेंदबाजी के लिए शेन बॉन्ड दुनिया में जाने गए. जब बांड गेंदबाजी करते थे तो उनकी गेंद की रफ्तार हमेशा 150 किमी प्रति घंटे की होती थी. अपने करियर में बांड ने कई दिग्गज बल्लेबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर किया है. भले ही उनका करियर चोटों की वजह से जल्द खत्म हो गया लेकिन अपने करियर में उन्होंने जो हासिल किया वो स्मरणीय है. शेन बॉन्ड (Shane Bond) को क्रिकेट का 'जेम्स बॉन्ड' भी कहा जाता था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले पुलिस की नौकरी

बता दें कि बॉन्ड ने 21 साल की उम्र में डेब्यू किया था. क्रिकेट में आने से पहले बॉन्ड ने पुलिस की नौकरी किया करते थे. बता दें कि अपने करियर में बॉन्ड ने 18 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 87 विकेट तो वहीं 82 वनडे मैचों में कुल 147 विकेट लेने में सफल रहे. न्यजीलैंड के लिए बॉन्ड ने 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 25 विकेट लेने में सफल रहे.

वनडे में डेब्यू
बॉन्ड ने वनडे में अपना डेब्यू 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में किया था. डेब्यू वनडे मैच में बॉन्ड ने 3 विकेट चटकाए. मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे दिग्गजों को आउट करने में सफल रहे थे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल
शेन बॉन्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर में सबसे ज्यादा घातक साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉन्ड ने कुल 47 विकेट वनडे में चटकाए हैं. शुरूआती 6 लगातार वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉन्ड ने रिकी पोंटिंग को आउट किया. इतना ही नहीं वनडे में हैट्रिक विकेट भी बॉन्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही चटकाए थे.

2003 वर्ल्ड कप 
बॉन्ड ने 2003 वर्ल्डकप में शानदार परफॉर्मेंस किया और 8 मैचों के दौरान कुल 17 विकेट चटकाए. 2003 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेदबाजों की लिस्ट में बॉन्ड पांचवें नंबर पर रहे थे. 2003 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बॉन्ड ने 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे जो उस समय तक न्यूजीलैंड के गेंदबाज का वनडे में ऑलटाइम बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस था.

सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड गेंदबाज
बॉन्ड ने वनडे करियर में 100 विकेट केवल 54 मैच में पूरे कर लिए थे. ऐसा करने वाले वो न्यूजीलैंड के सबसे तेज गेंदबाज बने. वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने. बॉन्ड से तेज मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने वनडे में 52 मैच में ही 100 विकेट पूरे किए थे. इसके अलावा सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले  बॉन्ड दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं.

चोट की वजह से खत्म हुआ करियर
बॉन्ड ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2001 में खेले और आखिरी इंटरनेशनल मैच 2010 में खेला, इस दौरान न्यूजीलैंड ने कुल 307 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें बॉन्ड केवल 120 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए थे. 

बॉन्ड आईपीएल में केकेआर की टीम की ओर से खेले
बॉन्ड आईपीएल 3 में केकेआर की टीम का हिस्सा थे, इस दौरान उन्होंने 8 मैचो में 9 विकेट चटकाए. इसके अलावा 2015 में वो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी रहे. 

न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी कोच की भी निभाई जिम्मेदारी
2012 से लेकर 2015 तक बॉन्ड न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच रहे थे. 2006/07 में बॉन्ड आईसीसी टेस्ट प्लेइंग XI का भी हिस्सा रहे थे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: