स्टुअर्ट ब्रॉड (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भले ही चोट के कारण भारत के खिलाफ मोहाली टेस्ट से बाहर हैं लेकिन वे अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद उनका ट्वीट इस समय सोशल मीडिया ने चर्चा का विषय बना हुआ है. दूसरे दिन के खेल के बाद किए गए इस ट्वीट में ब्रॉड ने अपनी टीम के मोहाली टेस्ट में वापसी करने की उम्मीद जताई थी.
इस ट्ववीट में ब्रॉड ने लिखा था, 'हमारी (इंग्लैंड की) ओर से की गई शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग ने टेस्ट मैच को बराबरी पर ला दिया है. तीसरा दिन घटनाक्रम से भरा, बड़ा दिन होगा.' गौरतलब है कि दूसरे दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया की पहली पारी का स्कोर 6 विकेट पर 271 रन था. दूसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के छह विकेट 204 रन पर गिरा दिए थे लेकिन आर.अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 67 रन जोड़ते हुए टीम को 250 के पार पहुंचा दिया था. निश्चित ही ब्रॉड को उम्मीद रही होगी कि उनके गेंदबाज मैच के तीसरे दिन भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने में कामयाब रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
इस ट्ववीट में ब्रॉड ने लिखा था, 'हमारी (इंग्लैंड की) ओर से की गई शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग ने टेस्ट मैच को बराबरी पर ला दिया है. तीसरा दिन घटनाक्रम से भरा, बड़ा दिन होगा.' गौरतलब है कि दूसरे दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया की पहली पारी का स्कोर 6 विकेट पर 271 रन था. दूसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के छह विकेट 204 रन पर गिरा दिए थे लेकिन आर.अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 67 रन जोड़ते हुए टीम को 250 के पार पहुंचा दिया था. निश्चित ही ब्रॉड को उम्मीद रही होगी कि उनके गेंदबाज मैच के तीसरे दिन भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने में कामयाब रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
मैच के तीसरे दिन सोमवार को अश्विन के जल्द आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा (90 रन) और जयंत यादव (55)ने शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली बल्कि टीम को 400 रन के आंकड़े के पार पहुंचा दिया. पहली पारी के आधार पर 134 रन की अहम बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी एलिस्टर कुक की इंग्लैंड टीम पर दबाव बढ़ा दिया है. तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवा दिए हैं...Some fine bowling and wonderful fielding from us has made this Test pretty even. Day 3 is 'moving' day, big day! #INDvENG
— Stuart Broad (@StuartBroad8) November 27, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsइंग्लैंड, मोहाली टेस्ट, स्टुअर्ट ब्रॉड, ट्वीट, टीम इंडिया, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, INDvsENG, Mohali Test, Stuart Broad, Tweet, Team India, Ravindra Jadeja, Jayant Yadav