विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले T20 मैच से बाहर

ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले T20 मैच से बाहर
ग्लेन मैक्सवेल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ 26 जनवरी को होने वाले पहले T20 मैच में नहीं खेल सकेंगे। मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलियाई जीत के हीरो रहे मैक्सवेल मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से सिडनी वनडे भी नहीं खेल सके थे।

टीम के अंतरिम कोच माइकल डी विन्यूटो (Michael Di Venuto) ने कहा कि मैक्सवेल मेलबर्न लौट गए हैं और अब भी उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। वह मेलबर्न में कुछ दिन परिवार के साथ रहने के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
मैक्सवेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके। मेलबर्न वनडे में उनके 96 रन की पारी को छोड़ दें, तो 'बिग शो' के नाम से मशहूर यह बल्लेबाज बेरंग रहा है।

मैक्सी ने पर्थ में 6 रन, ब्रिसबेन में नाबाद 26 और कैनबरा में 41 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में भी वह बेअसर रहे और उन्हें सीरीज के चार मैचों में कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि कोच कहते हैं कि मार्च-अप्रैल में भारत में होने वाली T20 सीरीज के लिए चयन ट्रायल पर होगा। उनके मुताबिक सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनना है, ऐसे में सभी को मौका दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्लेन मैक्सवेल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, Glen Maxwell, India Vs Australia, T20, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com