
स्टीव स्मिथ को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के दौरान यह चोट लगी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
30 जनवरी से प्रारंभ होनी है चैपल-हैडली सीरीज
स्मिथ को मिली है करीब 10 दिन के आराम की सलाह
डेविड वार्नर को पहले ही सीरीज के लिए दिया गया है रेस्ट
जानकारी के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि स्टीव को लिगामेंट इंजुरी हुई है. शुरुआती आकलन के अनुसार, उन्हें सात से 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है. इसके बाद वह फिर से अभ्यास शुरू कर सकते हैं ताकि अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक फिट हो सकें.
स्मिथ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरे लिए यह एक सदमे की तरह है. क्षेत्ररक्षण करते समय मुझे टखने में कुछ अजीब सा लगा. इसे लेकर मैं थोड़ा चिंतित हूं. इससे पहले मैं कभी भी ऐसी चोट से नहीं जूझा. उन्हें लगता है कि यह सिर्फ एक तरह की मोच है लेकिन मैं कोई खतरा नहीं लेना चाहता. मुझे विश्वास है कि दुबई में अभ्यास करने के लिए फिट हो जाऊंगा ताकि भारत दौरे पर टेस्ट मैच में खेल सकूं.’कप्तान के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के सामने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का नेतृत्व करने को लेकर चुनौती खड़ा हो गया हैं क्योंकि टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर को पहले ही न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है ताकि वह भारत दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो पाएं. (एजेंसी से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियाvsन्यूजीलैंड, वनडे सीरीज, स्टीव स्मिथ, चोट, AusVsNz, Steve Smith, ODI Series, Injury, बाहर, Out