विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

वेस्टइंडीज में युवाओं के प्रदर्शन से खुश कपिल देव ने कहा, इन्होंने दिग्गजों की कमी नहीं खलने दी

वेस्टइंडीज में युवाओं के प्रदर्शन से खुश कपिल देव ने कहा, इन्होंने दिग्गजों की कमी नहीं खलने दी
कपिल देव (फाइल फोटो)
नोएडा: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा कि युवा खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर संन्यास ले चुके दिग्गजों की कमी नहीं खलने दी है। नोएडा स्थित जेपी अस्पताल के अत्याधुनिक 'डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन' का उद्घाटन करते हुए कपिल ने यह बात कही। कपिल ने कहा कि युवाओं ने उत्कृष्ट खेल की बदौलत अपने और दिग्गजों के बीच की खाई को भर दिया है।

कपिल ने कहा, "इन नए लड़कों ने दिग्गजों की कमी नहीं खलने दी है। आप देखिए, हाल के दिनों में अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और न जाने कितने दिग्गजों ने संन्यास लिया है। ऐसे खिलाड़ी जब जाते हैं तो एक खाई बनती है लेकिन मौजूदा टीम के युवा खिलाड़ियों ने बड़ी आसानी से अपन और दिग्गजों के बीच की खाई को पाट दिया। यह सब इस तरह हुआ कि हमें पता भी नहीं चला, नहीं तो सचिन की कमी इतनी खलती कि बस पूछिए मत।"

कपिल ने यह भी कहा कि इन दिनों लोकेश राहुल बेहतरीन फार्म में हैं और उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। कपिल के मुताबिक यह टीम युवा और इस लिहाज से सबको पर्याप्त मौका मिलना चाहिए।

बकौल कपिल, "इन नए लड़कों को भरपूर मौका मिलना चाहिए। ये बेहद प्रतिभाशाली हैं। कप्तान को ही लीजिए। विराट को एक या दो सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद हटा देंगे तो इससे क्रिकेट को ही नुकसान है। उसे मौका तो दीजिए, परिणाम अपने आप आने लगेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल देव, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, भारत बनाम वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज, Kapil Dev, KL Rahul, Ajinkya Rahane, India Vs West Indies, Test Series, INDvsWI, WIvsIND
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com