
मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में गुणतिलका और कुस मेंडिस को आउट किया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने पहली पारी में 600 रन बनाए
श्रीलंका ने 154 रनों पर पांच विकेट बनाए
श्रीलंका पर मंडरा रहा फॉलोआन का खतरा
आंकड़ों की जुबानी...
गॉल मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 376 रन रहा है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 312 रन रहा है. ऐसे में लग रहा है कि श्रीलंका की पारी बहुत लंबी नहीं चलेगी. उसका एक बड़ा कारण यह भी है कि टेस्ट क्रिकेट में हर मैदान पर हर पारी के बाद स्कोर कम होता जाता है और विशेषज्ञों के मुताबिक गाले की पिच की खूबी यह है कि यह आने वाले दिनों में टूटती जाएगी और बल्लेबाजी के लिए पिच मुश्किल होती जाएगी.
VIDEO-टीम इंडिया की तैयारी
इन परिस्थितियों में देखकर लगता है कि इस मैच में नतीजा भारत के पक्ष में निकलने की संभावना है. इसके लिए पिछले तीन साल के आंकड़े यह भी बता रहे हैं कि इस दौरान श्रीलंकाई पिचों पर कोई भी टेस्ट ड्रॉ नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें-INDvsSL Test: धवन और पुजारा के शतक, पहले दिन भारत ने लगाया रनों का अंबार
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद गुरुवार को दूसरे दिन स्टंप्स तक मेजबान श्रीलंका के पांच विकेट गिराने में सफल रही है. गुरुवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के वक्त श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 154 रन था. एंजेलो मैथ्यूज 54 रन और दिलरुवान परेरा 6 रन क्रीज पर थे. इससे पहले भारतीय टीम चायकाल के पहले 133.1 ओवर में 600 रन का विशाल स्कोर बनाकर आउट हुई. भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने 190, चेतेश्वर पुजारा ने 153, अजिंक्य रहाणे ने 57 और पहला टेस्ट खेल रहे हार्दिक पांड्या ने 50 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने छह विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं