
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने चौथे वनडे मैच में 219 की साझेदारी की थी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वनडे सीरीज में विराट कोहली ने बनाए सर्वाधिक 330 रन
चौथे वनडे तक रोहित शर्मा थे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आखिरी वनडे में नाबाद शतक लगाकर विराट ने मार ली बाजी
यह भी पढ़ें : कोहली उस दौर में पहुंचे जहां उनकी हर पारी के साथ बन रहा नया रिकॉर्ड
मजे की बात यह है कि विराट आखिरी वनडे में खेली गई शतकीय पारी के जरिये 'फर्राटा' मारते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. सीरीज के चौथे वनडे मैच तक रोहित शर्मा 286 रन बनाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जबकि विराट कोहली के खाते में 220 रन थे. पांचवें वनडे मैच में रोहित शर्मा नाकाम रहे और केवल 16 रन बना पाए. इस कारण उनकी कुल रनसंख्या 302 तक जाकर ठहर गई जबकि विराट कोहली नाबाद 110 रन बनाते हुए अपनी रनसंख्या 330 तक पहुंचाने में कामयाब हुए.
वीडियो: वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप
दूसरे शब्दों में कहें तो आखिरी राउंड (वनडे) में विराट ने बाजी मार ली. रोहित शर्मा ने सीरीज के तीसरे और चौथे वनडे में शतक लगाया जबकि विराट कोहली ने चौथे और पांचवें वनडे मैच में शतकीय पारी खेली. भारतीय बल्लेबाजों में वनडे सीरीज में विराट और रोहित के बाद रन बनाने के मामले में शिखर धवन तीसरे नंबर पर रहे जिन्होंने चार मैचों में 190 रन बनाए. नाबाद 132 रन शिखर धवन का सर्वोच्च स्कोर रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं