विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2017

INDvsSL: श्रीलंका के असेला गुणरत्‍ने के अंगूठे में लगी चोट, टेस्‍ट सीरीज से हुए बाहर

भारत के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है.

INDvsSL: श्रीलंका के असेला गुणरत्‍ने के अंगूठे में लगी चोट, टेस्‍ट सीरीज से हुए बाहर
असेल गुणरत्‍ने को फील्डिंग करते समय अंगूुठे में चोट लग गई थी (फाइल फोटो)
गाले: भारत के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज असेला गुणरत्ने को बुधवार को फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई. इस चोट के कारण वे पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. बुधवार को स्लिप में फील्डिंग के दौरान गुणरत्ने के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी जिसके कारण वह मैदान से बाहर चले गए. पहले उनकी चोट की जांच गाले में हुई. इसके बाद उन्हें कोलंबो ले जाया गया है.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है और इसलिए संभवत: वे आगे नहीं खेल पाएंगे. 14वें ओवर में फील्डिंग के दौरान लाहिरू कुमारा की गेंद ने शिखर धवन के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े गुणारत्ने के पास गई. उन्होंने अपने बाईं तरफ डाइव मारते हुए कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके अंगूठे में लगी. कैच छूटा और गुणरत्ने ने अपना हाथ दर्द के कारण पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें
श्रीलंका दौरा : कुलदीप और जडेजा की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका बोर्ड अध्‍यक्ष XI 187 पर ढेर
अर्जुन रणतुंगा को वर्ल्‍डकप 2011 का फाइनल फिक्‍स होने का शक, जांच की मांग की

धवन ने इसके बाद कोई मौका नहीं दिया और पहले टेस्‍ट के पहले दिन 190 रन की बड़ी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

वीडियो : श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम तैयार



गुणरत्ने का टीम से चोट के कारण बाहर होना श्रीलंका टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. वह उसके मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं और फॉर्म में भी हैं. मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com