विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

INDvsNZ: टिम साउदी ने कहा, हम वह करना चाहेंगे जो अब तक न्यूजीलैंड की टीम ने नहीं किया

INDvsNZ: टिम साउदी ने कहा, हम वह करना चाहेंगे जो अब तक न्यूजीलैंड की टीम ने नहीं किया
न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (फाइल फोटो)
विशाखापत्तनम: टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भरोसा है कि कीवी टीम भारत में पहली बार द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में जीत दर्ज कर इतिहास रच देगी.

न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने सीरीज के निर्णायक मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ी ऐसा करने के लिये काफी उत्साहित हैं जो न्यूजीलैंड की किसी अन्य टीम ने नहीं किया है. वह यहां आकर एकदिवसीय सीरीज जीतना चाहती है. ग्रुप में उत्साह चरम पर है.’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय प्रतिद्वंद्विता 1988 में शुरू हुई थी जब दिलीप वेंगसरकर की अगुवाई वाली टीम ने जॉन राइट एवं कंपनी के खिलाफ 4-0 से क्लीन स्वीप किया था. वर्ष 1995 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की थी और चार साल बाद सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम ने यही समान परिणाम हासिल किया था.

उनकी सबसे बुरी हार 2010 में आयी थी जब गौतम गंभीर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रॉस टेलर एंड कंपनी को 5-0 से धो दिया था. साउथी ने कहा, ‘हर कोई कल मैच खेलने के लिये बेताब है. कछ खिलाड़ियों के लिये यह लंबा दौरा हो गया है और इसे जीत के साथ समाप्त करना शानदार होगा. सभी खिलाड़ियों का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है और वे शनिवार की चुनौती के लिये काफी उत्साहित हैं.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
INDvsNZ: टिम साउदी ने कहा, हम वह करना चाहेंगे जो अब तक न्यूजीलैंड की टीम ने नहीं किया
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com