विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

INDvsENG:विराट कोहली बोले, 'खुद को खास दिखाने के लिए पारी शुरू नहीं करता, टीम को इससे संतुलन मिलता है

INDvsENG:विराट कोहली बोले, 'खुद को खास दिखाने के लिए पारी शुरू नहीं करता, टीम को इससे संतुलन मिलता है
विराट कोहली बोले, रोहित शर्मा होते तो वे ही राहुल के साथ पारी शुरू करते (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के कप्‍तान कप्तान विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ कानपुर टी20 मैच में खुद पारी का आगाज करने के निर्णय का बचाव किया है. कोहली ने कहा कि कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इससे टीम को अधिक संतुलन मिलता है. विराट ने स्‍पष्‍ट किया कि युवा लोकेश राहुल को अपने प्रदर्शन में स्थिरता बनाने के मामले में और काम करने की जरूरत है. भारत को सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने से ही सलामी जोड़ी की असफलता से जूझना पड़ा था. शिखर धवन फॉर्म में नहीं थे, केएल राहुल के इस भूमिका में अच्‍छा स्‍कोर नहीं कर पाने के कारण यह समस्‍या और बढ़ गई. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘मैं आईपीएल में पारी की शुरुआत कर चुका है और वह टी20 टूर्नामेंट है. इस लिहाज से मैं इस बारे में जानता हूं, यही कारण रहा कि मैं पारी ओपन करने के लिए गया. मैं वहां खास दिखने के लिए नहीं गया. मेरी ओपनिंग से टीम को अतिरिक्त संतुलन मिलता है. ’

उन्होंने कहा, ‘आप मध्यक्रम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज रख सकते हो. सुरेश रैना जैसा बल्लेबाज नंबर तीन पर ज्‍यादा खतरनाक हो सकता है. इसलिए जब रोहित शर्मा पारी ओपन करने के लिए नहीं होते हैं तो मैं किसी भी समय टीम को संतुलन देने के लिये पारी की शुरुआत कर सकता हूं.’ क्या वह अगली बार अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे, इसके जवाब में कोहली ने दार्शनिक अंदाज में कहा, ‘यह निर्भर करता है. यदि रोहित शर्मा टीम में होते तो फिर वही राहुल के साथ पारी की शुरुआत करता. उन्‍होंने कहा कि मुझे पारी की शुरुआत करने का शौक नहीं है. मैं नंबर तीन पर खेलता हूं. टीम प्रबंधन जिस भी नंबर पर चाहेगा, मैं वहां खेलने के लिये तैयार हूं.’ टीम इंडिया के कप्‍तान ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों से निरंतर अच्छे प्रदर्शन की दरकार है. हमें निरंतरता पर काम करना होगा. सभी टीमें चाहती हैं कि उनके सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें. हमें हालांकि ओपनरों का समर्थन करने की जरूरत है और हम आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि उन्होंने पूर्व में अच्छा प्रदर्शन किया है.

टी20 के इंटरनेशनल मुकाबलों के लिहाज से बात करें तो कोहली ने अब तक ऐसे तीन मुकाबलों में भारतीय पारी की शुरुआत की है. जनवरी 2011 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. 9 जनवरी 2011 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला गया. इस मैच में विराट ने भारतीय पारी का आगाज करते हुए 19 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे. यह मैच टीम इंडिया ने जीता था. सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी.  इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच 11 सितंबर 2012 को चेन्नई में खेला गया. न्यूजीलैंड ने मैक्‍कुलम के बेहतरीन 91 रनों की बदौलत 167 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर भारतीय पारी का आगाज गौतम गंभीर और विराट कोहली ने किया. विराट ने इस मैच में 70 रन के पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम इंडिया 1 रन से यह मैच हार गई थी. कानपुर में भी विराट ने राहुल के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी भी हुई. कोहली 29 रनाकर आउट हुए. इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
INDvsENG, Virat Kohli, Kanpur T20, Opening, Team India, Rohit Sharma, KL Rahul, भारतvsइंग्‍लैंड, विराट कोहली, कानपुर टी20, ओपनिंग, टीम इंडिया, रोहित शर्मा, केएल राहुल