
कुक टेस्ट क्रिकेट में अब तक 30 शतक बना चुके हैं (फाइल फोटो)
मुंबई:
भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान एलिस्टेयर कुक और कीटन जेंनिंग्स की जोड़ी ने इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत दी. दुर्भाग्य से कप्तान एलिस्टेयर कुक अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 46 रन के निजी स्कोर पर पार्थिव पटेल का शिकार बन गए. इसके साथ ही कुक मुंबई टेस्ट की पहली पारी में एक अहम रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. बाएं हाथ के आकर्षक बल्लेबाज कुक यदि 20 रन और बना लेते तो टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लेते. ऐसा करने वाले वे इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज होते.
दरअसल, कुक ने ही इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं. मुंबई टेस्ट के पहले तक 138 मैच में उनके खाते में 46.72 के औसत से 10934 रन दर्ज थे. चौथे टेस्ट की पहली पारी में कुक ने 46 रन बनाते हुए अपनी रनसंख्या को 10,980 तक पहुंचा लिया. इस तरह 11,000 के आंकड़े से अब वे महज 20 रन दूर हैं. वैसे कुक इसी टेस्ट की दूसरी पारी में इस आंकड़े को छू सकते हैं. इंग्लैंड की ओर से इस मामले में दूसरे स्थान पर ग्राहम गूच हैं जिन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 42.58 के औसत से 8900 रन बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट में 53.78 के औसत से 15921 रन (51 शतक) बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13378) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (13289 ) इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. ये तीनों ही बल्लेबाज क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस समय खेल रहे बल्लेबाजों में कुक ने ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
दरअसल, कुक ने ही इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं. मुंबई टेस्ट के पहले तक 138 मैच में उनके खाते में 46.72 के औसत से 10934 रन दर्ज थे. चौथे टेस्ट की पहली पारी में कुक ने 46 रन बनाते हुए अपनी रनसंख्या को 10,980 तक पहुंचा लिया. इस तरह 11,000 के आंकड़े से अब वे महज 20 रन दूर हैं. वैसे कुक इसी टेस्ट की दूसरी पारी में इस आंकड़े को छू सकते हैं. इंग्लैंड की ओर से इस मामले में दूसरे स्थान पर ग्राहम गूच हैं जिन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 42.58 के औसत से 8900 रन बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट में 53.78 के औसत से 15921 रन (51 शतक) बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13378) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (13289 ) इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. ये तीनों ही बल्लेबाज क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस समय खेल रहे बल्लेबाजों में कुक ने ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsइंग्लैंड, मुंबई टेस्ट, रिकॉर्ड, इंग्लैंड, INDvsENG, Mumbai Test, Alastair Cook, Record, England, एलिस्टर कुक