विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

INDvsENG : कप्‍तान विराट कोहली ने लगातार 18 टेस्‍ट में अजेय रहने का सुनील गावस्‍कर का रिकॉर्ड बराबर किया

INDvsENG : कप्‍तान विराट कोहली ने लगातार 18 टेस्‍ट में अजेय रहने का सुनील गावस्‍कर का रिकॉर्ड बराबर किया
विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया 18 टेस्‍ट से अपराजेय है (फाइल फोटो)
भारत और इंग्‍लैंड के बीच चेन्‍नई में हुए पांचवें और अंतिम टेस्‍ट में जीत के साथ ही विराट कोहली ने कप्‍तान के तौर पर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. करुण नायर, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने यह टेस्‍ट पारी के अंतर से जीता. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ब्रिगेड ने 18 मैचों से अजेय रहते हुए कप्‍तान के तौर पर सुनील गावस्‍कर की टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले टीम इंडिया ने मुंबई टेस्‍ट में जीत हासिल करते हुए महान हरफनमौला कपिलदेव के नेतृत्‍व वाली टीम के 17 मैचों में अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को पिछले वर्ष अगस्त में गाले टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद से टीम इंडिया लगातार 16 मैचों से अपराजेय है. टीम इंडिया का यह क्रम 20 अगस्त 2015 से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में हुए टेस्ट से शुरू हुआ था जो अब तक जारी है.

कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया का पिछले 18 टेस्‍ट का प्रदर्शन

1. बनाम श्रीलंका (अगस्‍त 2015,कोलंबो)
परिणाम : टीम इंडिया 278 रन से जीती

2. बनाम श्रीलंका (अगस्‍त-सितंबर 2015,कोलंबो)
परिणाम : टीम इंडिया 117 रन से जीती

3. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015,मोहाली)
परिणाम : टीम इंडिया 108  रन से जीती

4. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015, बेंगलुरू)
परिणाम : मैच ड्रॉ

5. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015, नागपुर)
परिणाम : टीम इंडिया 124  रन से जीती

6. बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिसंबर 2015, दिल्‍ली)
परिणाम : टीम इंडिया 337  रन से जीती

7. बनाम इंडीज (जुलाई 2016, नॉर्थ साउंड)
परिणाम : टीम इंडिया एक पारी 92 रन से जीती

8. बनाम इंडीज (जुलाई-अगस्‍त 2016, किंगस्‍टन)
परिणाम : मैच ड्रॉ

9. बनाम इंडीज (अगस्‍त 2016,ग्रास आइसलेट)
परिणाम : टीम इंडिया 237 रन से जीती

10. बनाम इंडीज (अगस्‍त 2016, पोर्ट ऑफ स्‍पेन)
परिणाम : मैच ड्रॉ

11. बनाम न्‍यूजीलैंड (सितंबर 2016, कानपुर )
परिणाम : टीम इंडिया 197 रन से जीती

12. बनाम न्‍यूजीलैंड (अक्‍टूबर 2016, कोलकाता)
परिणाम : टीम इंडिया 178 रन से जीती

13. बनाम न्‍यूजीलैंड (अक्‍टूबर 2016, इंदौर)
परिणाम : टीम इंडिया 321 रन से जीती

14. बनाम इंग्‍लैंड (नवंबर 2016, राजकोट)
परिणाम : मैच ड्रॉ

15. बनाम इंग्‍लैंड (नवंबर 2016,विशाखापट्टनम)
परिणाम : टीम इंडिया 246 रन से जीती

16. बनाम इंग्‍लैंड (नवंबर 2016,मोहाली)
परिणाम : टीम इंडिया 8 विकेट से जीती

17.बनाम इंग्‍लैंड (दिसंबर 2016 मुंबई)
परिणाम : टीम इंडिया एक पारी 36 रन से जीती

18.बनाम इंग्‍लैंड (दिसंबर 2016 चेन्‍नई)
परिणाम : टीम इंडिया एक पारी 75 रन से जीती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com