
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के इस मैच में विराट कोहली के अलावा धवन ने भी शतक लगाया था (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नागपुर में अक्टूबर 2013 में हुआ था यह वनडे मुकाबला
मैच में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली, वाटसन ने लगाए थे शतक
भारत ने शिखर, कोहली के शतक से दिया था इसका जवाब
यह भी पढ़ें : लहंगे में अनुष्का शर्मा और शेरवानी में विराट कोहली... यह हो क्या रहा है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह रोमांचक मुकाबला 30 अक्टूबर 2013 को नागपुर में हुआ था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. शेन वॉटसन ने 102 रन बनाए जबकि कप्तान जॉर्ज बैली ने 156 रन बना डाले थे. वाटसन की पारी में 13 चौके और तीन छक्के शामिल थे जबकि बैली ने अपनी पारी में 13 चौके और छह छक्के जमाए थे. निर्धारित 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 350 के बड़े स्कोर पर पहुंचने के बाद भारतीय प्रशंसकों की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थीं. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार (आठ ओवर में 42 रन देकर एक विकेट) के अलावा अन्य सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए थे.
यह भी पढ़ें :वनडे सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली को सता रही इस बात की चिंता
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए ही 178 रन की पार्टनरशिप कर डाली थी. इन दोनों की बल्लेबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हौसले पस्त पड़ गए थे. रोहित शर्मा 79 रन (सात चौके, तीन छक्के) के रूप में पहला विकेट 178 के स्कोर पर गिरा था. शिखर धवन ने 100 रन (11 चौके) बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम रोहित और धवन को आउट करने की खुशी मना भी नहीं पाई थी कि विराट ने ताबड़तोड़ बैटिंग करके ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया. वास्तव में विराट की पारी में ही टीम इंडिया की जीत का मार्ग प्रशस्त किया.
वीडियो : इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 15 हजार रन पूरे
धवन के आउट होने के बाद विराट ने रन बनाने की जिम्मेदारी पूरी तरह अपने कंधों पर ले ली. उन्होंने महज 66 गेंदों पर 18 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाए और तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी (23 गेंद पर 25 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम ने मैच के दौरान रोहित शर्मा, शिखर धवन के अलावा सुरेश रैना (16) और युवराज सिंह (0) के विकेट गंवाए. 50वें ओवर की तीसरे गेंद पर चार विकेट पर 351 रन बनाते हुए टीम इंडिया ने मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार के लिए मजबूर कर दिया था. टीम इंडिया की यह जीत ऐसी थी जो लंबे अरसे तक लोगों को याद रहेगी. विराट और शिखर धवन इस जीत के हीरो साबित हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं