विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

INDvsENG: विराट कोहली की कामयाबी को स्‍वीकार नहीं कर पाए जेम्‍स एंडरसन, भारत की पिच को दिया श्रेय...

INDvsENG: विराट कोहली की कामयाबी को स्‍वीकार नहीं कर पाए जेम्‍स एंडरसन, भारत की पिच को दिया श्रेय...
इंग्‍लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज एंडरसन के लिए यह सीरीज बेहद साधारण रही है (फाइल फोटो)
मुंबई: विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय करियर में भले ही शानदार फॉर्म से गुजर रहे हों लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भारतीय कप्तान की तकनीकी खामियां उजागर नहीं हो रही हैं तो उसका कारण मददगार भारतीय विकेट हैं जिसमें पर गति और मूवमेंट की कमी है.
 
virat kohli
विराट कोहली ने इस साल तीन दोहरे शतक लगाए हैं (फाइल फोटो)

एंडरसन ने इंग्लैंड में 2014 में हुई सीरीज के दौरान कोहली को काफी परेशान किया था जहां यह बल्लेबाज ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट हो रहा था. मौजूदा सीरीज में हालांकि लगभग 700 रन बनाकर कोहली ने इंग्लैंड की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. (जयंत यादव ने जब लगाया पहला शतक, तो फैन्स ने उड़ाई रोहित शर्मा की खिल्ली, कहा- जयंत को कोच बना लो...)
 
james anderson 806जेम्स एंडरसन इस सीरीज से पहले तक विराट कोहली को हमेशा परेशान करते रहे (फोटो: AFP)

यह पूछने पर कि कोहली की तकनीक में क्या बदलाव आया है, एंडरसन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसमें (कोहली में) बदलाव आया है. मुझे सिर्फ इतना लगता है कि उसके अंदर जो तकनीकी खामियां हैं वह यहां नजर नहीं आ रही हैं. विकेटों ने इसे समीकरण से बाहर कर दिया है. विकेट में इतनी गति नहीं है कि गेंद बल्ले का किनारा ले जैसा कि हमनें इंग्लैंड में कुछ अधिक मूवमेंट के साथ उसके खिलाफ किया था.’
 
joe root virat kohli
इंग्लैंड के जो रूट और विराट कोहली के बीच रन बनाने की होड़ लगी हुई है (फाइल फोटो)

टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘जब यह (गति और मूवमेंट) नहीं होते, तो वह इस तरह के हालात में खेलने का आदी हैं वह स्पिन का काफी अच्छा खिलाड़ी है और अगर आप सटीक नहीं हो और मौकों का फायदा नहीं उठाते तो वह आपको परेशान करेगा.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
INDvsENG, भारतvsइंग्‍लैंड, टेस्‍ट सीरीज, Test Series, जेम्‍स एंडरसन, विराट कोहली, बल्‍लेबाजी, भारत के विकेट, मुंबई टेस्‍ट, Mumbai Test, James Anderson, Virat Kohli, Batsman, Technique, Indian Pitches
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com