पिछले दिनों ऐसी चर्चाएं जोरों पर थीं कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आने वाले समय में आईसीसी के अध्यक्ष बन सकते हैं हालाकि, बीसीसीआई का अध्यक्ष पद सौरव गांगुली के हाथ से चला गया, लेकिन फिर भी ये चर्चाएं बनी ही रहीं. इसी बीच यह भी चर्चा थी रोजर बिन्नी के भी यह सबसे बड़ा पद हाथ लग सकता है, लेकिन अब जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में सपना टूटने के बाद इस क्षेत्र में भी फैंस का सपना टूट गया है. अब किसी भारतीया का इस पद पर फिर से बैठना सपना ही बना कर रह गया. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन चुना गया है.
यह भी पढ़ें: बारिश की वजह से फाइनल धुला तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता ?
बार्कले का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. जिंबाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया. आईसीसी बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की. बार्कले ने फिर से अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेमरमैन चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा.'
बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी चेयमरैन बनाया गया था. वह इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेमरमैन और 2015 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के निदेशक थे. उन्हें निर्विरोध चुना गया जिसका मतलब है कि 17 सदस्यीय बोर्ड में उन्हें बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का भी समर्थन प्राप्त था.
यह भी पढ़ें:
'भारत की T20 World Cup से शर्मनाक विदाई के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म समझिए !
' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया
VIDEO: भारत के विश्व कप से बाहर होने से फैंस बहुत ही खफा हैं. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं