
INDW Beat PAKW in Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से मात दे दी है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और भारत ने उनकी पारी 19.2 ओवर में 108 रनों पर आउट कर दी थी. भारतीय टीम ने इस टारगेट को मात्र 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर दिया. भारत की ओर से ओपनर शैफाली वर्मा ने 29 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली और उनकी जोड़ीदार अनुभवी स्मृति मंधाना ने भी 31 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. नंबर तीन पर दयालन हेमलता हालांकि 14 रन बनाकर हो गईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिना रोड्रिग्ज ने क्रमशः 5 और 3 रनों की नाबाद पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई.
An emphatic win for #TeamIndia as they claim victory in the #GreatestRivalry 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 19, 2024
A brilliant all-round performance by the #WomenInBlue marks a winning start to their #WomensAsiaCup2024 campaign!
Next up 👉 #INDvUAE | SUN, JUL 2, 1:30 PM | #WomensAsiaCupOnStar | Only available in… pic.twitter.com/VJRr8T5NIQ
पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरूब शाह ने 3 ओवर में केवल 9 रन देकर 2 विकेट लिए. नशरा संधू को 1 विकेट मिला. इससे पहले पाकिस्तान की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने पाकिस्तान के ओपनरों के विकेट सस्ते में गिराते हुए गुल फिरोजा को 5 और विकेटकीपर मुनीबा अली को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद श्रेयंका पाटिल ने आलिया रियाज को 6 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद दीप्ति शर्मा की फिरकी का जादू चला और उन्होंने कप्तान निदा डार को 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
रेणुका सिंह ने सिदरा अमीन को आउट करके पाकिस्तान की आधी टीम को 61 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. रेणुका ने इरम जावेद को अगली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट कर दिया. इसी बीच तूबा हसन ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर आउट होने से पहले 19 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने इसके बाद पुच्छले क्रम को भी जल्दी से निपटाते हुए सैयदा अरूब शाह (2), नशरा संधू (0) और सादिया इकबाल (0) को आउट कर दिया. पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने निचले क्रम पर 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली.
भारत की ओर से रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए. दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. राधा यादव एकमात्र गेंदबाज रहीं जिनको विकेट नहीं मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं