विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने T20I में रचा इतिहास, किया ऐसा अनोखा कमाल जो पहले कभी नहीं हुआ था

West Indies vs India, 5th T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारत ने 88 रन से शानदार जीत दर्ज की. भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रन बनाए थे जिसके बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 15.4 ओवर में 100 रन ही बना सकी.

भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने T20I में रचा इतिहास, किया ऐसा अनोखा कमाल जो पहले कभी नहीं हुआ था
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने T20I में रचा इतिहास

West Indies vs India, 5th T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारत ने 88 रन से शानदार जीत दर्ज की. भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रन बनाए थे जिसके बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 15.4 ओवर में 100 रन ही बना सकी. भारत के गेंदबाजों ने कमाल किया और वेस्टइंडीज की पारी को 16 ओवर के अंदर ही समेटने में सफलता हासिल की. मैच में भारत के स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. बता दें कि इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिसका टूटना अब शायद मुश्किल ही हो. दरअसल वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज भारत के स्पिन गेंदबाजों द्वारा आउट हुए. टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब विरोधी टीम के सभी 10 बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के द्वारा आउट हुए हों. इस मैच से पहले टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. 

मैच में अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव ने 3 और रवि बिश्वोई (Axar Patel, Arshdeep Singh, Kuldeep Yadav, Ravi Bishnoi) ने 4 विकेट लिए. यानि तीनों स्पिनरों ने मिलकर वेस्टइंडीज के 10 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की. 

CWG 2022: जीत के तुरंत बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मोबईल पर ही महिला टीम का फाइनल मैच देखने लगे थे, लेकिन टूटा गोल्ड जीतने का सपना

CWG 2022: गोल्ड मेडल जीतने पर एलिसा हेली ने अपने पति मिचेल स्टार्क के साथ खिंचवाई तस्वीर, देखें Photos

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें श्रेयस अय्यर ने 40 गेंद पर 64 रन की पारी खेली तो वहीं दीपक हूडा ने 25 गेंद पर 38 रन बनाए. पांचवें टी-20 में भारत की कप्तानी हार्दिक पंड्या ने की थी. हार्दिक ने 16 गेंद पर 28 रन बनाए थे. भारतीय टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीतने में सफलता पाई.

अक्षऱ पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गए. इस सीरीज में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है. यही कारण है कि उनके नाम की चर्चा अब लगातार हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि अर्शदीप को एशिया कप की टीम में भी शामिल किया जा सकता है. अब भारतीय टीम एशिया कप में खेलती दिखेगी जिसका आगाज 28 अगस्त से होने वाला है. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com