IPL 2021: कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते खतरे ने आईपीएल (IPL 2021) को भी नहीं छोड़ा है, बायो-बबल में रह रहे खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई ने लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित आईपीएल के सस्पेंड होने पर ट्वीट लिखकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीसीसीआई ने जो फैसला लिया है वो बिल्कुल सही लिया है. इस समय खिलाड़ियों की सुरक्षा काफी अहम है.वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. अजहर ने बीसीसीआई के इस फैसले की तरीफ की है. अजहर ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल फिर से वारस आएगा और सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा.
IPL 2021 के सस्पेंड होते ही डेविड वॉर्नर की बेटी ने लिखा यह इमोशनल मैसेज, जीत लेगा आपका दिल
In view of the COVID crisis in India and with players testing positive, the postponement of IPL with immediate effect is the correct course of action taken by @BCCI and the IPL governing council.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) May 4, 2021
Hope to see IPL back soon in better & safe environment.#IPL2021 #IndiaFightsCOVID19
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्य़ाट ने भी ट्वीट कर आईपीएल के सस्पेंड होने पर अपना रिएक्शन दिय़ा है. व्याट ने भारत के लोगों की चिंता करते हुए ट्विट किया है और लिखा है कि जिस देश को मैं इतना प्यार करती हूं उस देश के लोगों को मुश्किल में देखकर दिल बैठ रहा है. सभी खुद को इस मुश्किल समय में सुरक्षित रखें.
India - it's heartbreaking to see a country I love so much suffering!
— Kevin Pietersen???? (@KP24) May 4, 2021
You WILL get through this!
You WILL be stronger coming out of this!
Your kindness & generosity NEVER goes unnoticed even during this crisis! ????????#IncredibleIndia
IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद BCCI सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षित वापसी कराएगा
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन का भी इसपर रिएक्शन आया है. पीटरसन ने इमोशनल होते हुए अपनी बात ट्विटर पर शेयर की है. पीटरसन ने लिखा है कि जिस देश को मैं इतना प्यार करता हूूं उन लोगों के दर्द को देखकर मुझसे रहा नहीं जा रहा है. गौरतलब है कि केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही आईपीएल के सफल आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे थे.य
So sad seeing a country I love so much go through this. Stay safe everyone. You will get through this #IncredibleIndia
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) May 4, 2021
Seems a very sensible decision to postpone the IPL .. Now cases have started to appear inside the bubble they had no other option .. Hope everyone stays safe in India and all the overseas players can find a way back to there families .. #IPL2021
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 4, 2021
बता दें कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सस्पेंड होने के बाद अब कयास लग रहे हैं कि टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में न होकर यूएई में हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं