विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2013

ईशांत ने कहा, भारत के तेज गेंदबाज एक टीम की तरह काम कर रहे हैं

कार्डिफ: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में 33 रन पर तीन विकेट झकट कर मैन ऑफ द मैच बने ईशांत शर्मा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और इसका नतीजा दिख रहा है।

भारत ने आज श्रीलंका को आठ विकेटों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।

मैच समाप्त होने के बाद की बातचीत में ईशांत ने कहा, इस विकेट में काफी उछाल और मूवमेंट थी। मुझे खुशी है कि मैंने अच्छी लय में गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंदें डालीं। सही जगह पर गेंद डालना सबसे अहम होता है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने यह किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशांत शर्मा, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, भारत बनाम श्रीलंका, Ishant Sharma, India Vs Sri Lanka, Champions Trophy