विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2013

भारत की हार का कारण थकान नहीं : गौतम गंभीर

नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बुधवार को यह मानने से इनकार कर दिया कि भारतीय टीम को अत्यधिक क्रिकेट खेलने से हुई थकान के कारण वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय शृंखला में लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

गंभीर ने कहा, ‘‘ऐसा बिलकुल नहीं है..अगर आप थकान की बात कर रहे हो तो अन्य टीमों के साथ भी ऐसा होना चाहिए। वे भी इससे प्रभावित होनी चाहिए। श्रीलंका भी भारत के बराबर क्रिकेट खेल रहा है। अगर अन्य टीमें अच्छा खेल रही हैं तो हमें इसे स्वीकार करना चाहिए। उनके प्रयासों को मान्यता दी जानी चाहिए।’’

भारत को त्रिकोणीय शृंखला के अपने दूसरे मैच में कल श्रीलंका के हाथों 161 रन की हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 348 रन बनाए और फिर भारत को 44.5 ओवर में 187 पर ढेर कर दिया। भारत ही यह लगातार दूसरी हार थी। इससे पहले उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ भी एक विकेट की हार का सामना करना पड़ा था।

गंभीर ने हार को हालांकि अधिक तवज्जो नहीं दी और कहा कि यह खेल का हिस्सा है।

गंभीर ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘प्रत्येक खेल में ऐसा होता है। अच्छे और बुरे चरण आते हैं और ऐसी चीजें होती हैं। यह क्रिकेट का हिस्सा है।’’ दिल्ली के इस आक्रामक बल्लेबाज ने विराट कोहली की कप्तानी के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जो नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर होने के बाद टीम की कमान संभाल रहे हैं।

गंभीर ने कहा, ‘‘मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता.. धन्यवाद।’’ पिछले कुछ समय से गंभीर खराब फार्म में चल रहे हैं और उन्हें चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने चैम्पियन्स ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके गंभीर की वापसी की राह मुश्किल कर दी है।

गंभीर ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की कवायद के तहत अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारने के उद्देश्य से एक हफ्ते के लिए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रामन की सेवाएं निजी सलाहकार के तौर पर ली हैं।

गंभीर ने रणजी प्रारूप में सुधार के लिए तकनीकी समिति के सुझाव लागू करने के बीसीसीआई की दौरा कार्य समिति के फैसले का भी स्वागत किया।

वर्ष 2013-14 सत्र के रणजी ट्राफी मैच सिर्फ सप्ताहांत के दौरान खेले जाएंगे जबकि तीसरे मैच के बाद मैचों के बीच का अंतर चार दिन का होगा और प्रत्येक टीम लीग चरण में अपने और विरोधी के मैदान पर चार-चार मैच खेलेगी।

क्रिकेटरों की चोटों के बारे में गंभीर ने कहा कि यह खिलाड़ी को कभी भी लग सकती हैं और इसके लिए अत्यधिक भार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, डब्ल्यूआईसीबी, सेल्कॉन मोबाइल कप, त्रिकोणीय शृंखला, त्रिनिदाद मैच, West Indies Board, WICB, Celkon Mobile Cup, Tri Series, Trininad Cup, Gautam Gambhir, Celkon Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com