भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पोल खोल दी है।
अजहरुद्दीन ने शनिवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के एक सत्र में हिस्सा लेते हुए कहा, "भारतीय टीम ने दोनों ही पारियों में अच्छी गेंदबाजी की। इसके बाद बड़ा लक्ष्य मिलने के बावजूद जीतने के लक्ष्य से बल्लेबाजी करना भी सराहनीय कदम है।"
गौरतलब है कि भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 364 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों से जीत हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज नेथन लियोन की घातक गेंदबाजी के सामने भारत ने आखिरी आठ विकेट 110 रनों के अंदर खो दिए।
लियोन ने दूसरी पारी में 152 रन देकर सात विकेट झटके।
अजहरुद्दीन ने कहा, "दुर्भाग्यवश हमारी टीम अहम क्षण में विकेट खो बैठी लेकिन दोनों ही पारियों में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की पोल खोल दी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं