विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों की बल्ले-बल्ले

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों की बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली: बांग्लादेश के साथ फ़तुल्लाह टेस्ट में बारिश मैच विनर रही। टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन इस मैच से भारत के बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में फ़ायदा हुआ है। टेस्ट में मुरली विजय और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाज़ी की और उनकी रैंकिंग में इसका फ़ायदा भी दिखा।

मुरली विजय ने 150 रन की पारी खेली जिसकी वजह से वह बल्लेबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में अब 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि शिखर 15 पायदान की छलांग लगाते हुए 45वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शिखर ने क़रीब डेढ़ साल बाद शतक बनाते हुए 173 रन का पारी खेली।

वहीं अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। बल्लेबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में रहाणे अब नंबर 22 पर पहुंच गए हैं। फ़तुल्लाह टेस्ट में रहाणे ने तेज़ी से रन बटोरते हुए 98 रन की पारी खेली।

टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बल्ले का जलवा फ़ैन्स को देखने को नहीं मिला। ऐसे में उनकी रैंकिंग को भी नुकसान पहुंचा है। विराट शीर्ष दस बल्लेबाज़ों की लिस्ट से बाहर होकर 11वें नंबर पर आ गए हैं।

गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारत के आर अश्विन को एक स्थान का फ़ायदा हुआ है। नई रैंकिंग में अश्विन 12वें नंबर पर आ गए है। बांग्लादेश के स्टार स्पिनर शाक़िब-अल-हसन को भी एक स्थान का फ़ायदा हुआ है। शाक़िब अब 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, टेस्ट मैच, टेस्ट रैंकिंग, बांग्लादेश बनाम भारत, भारतीय बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग, ICC, Test Match, Test Ranking, Bangladesh Vs India, Indian Batsmen Test Ranking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com