यह ख़बर 26 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा वन-डे चुनाव के कारण एक दिन देर से होगा

खास बातें

  • भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही मौजूदा शृंखला के चौथे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को अफ्रीकी देश में आम चुनाव के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है।
हरारे:

भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही मौजूदा शृंखला के चौथे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को अफ्रीकी देश में आम चुनाव के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है।

यह मैच अब बुलावायो के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में 31 जुलाई की जगह एक अगस्त को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत और जिंबाब्वे के बीच चौथे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को जिंबाब्वे में चुनाव के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले मैच में बुधवार को जिंबाब्वे को छह विकेट से हराकर भारत पांच मैचों की शृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वन-डे आज यहां खेला जा रहा है।