विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

भारत के लिए आसान नहीं होगी ऑस्ट्रेलियाई चुनौती : वसीम अकरम

भारत के लिए आसान नहीं होगी ऑस्ट्रेलियाई चुनौती : वसीम अकरम
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने मरहूम साथी फिल ह्यूज के लिए टेस्ट शृंखला जीतने की पूरी कोशिश करेगी और ऐसे में भारत के लिए चुनौती आसान नहीं होगी।

अकरम ने टेस्ट सीरीज से पहले कहा, ऑस्ट्रेलियाई काफी आक्रामक खेल दिखाएंगे और भारत को इसके लिए तैयार रहना होगा। वे फिल ह्यूज के लिए सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। उनके पास अच्छी टीम है और भारत के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक अब 9 दिसंबर से शुरू होगा। अकरम ने यह भी कहा कि उन्हें तेज गेंदबाज शॉन एबट के लिए खराब लग रहा है, जिसके बाउंसर से ह्यूज को चोट लगी और उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, मुझे युवा गेंदबाज एबट के लिए खराब लग रहा है, लेकिन मैं उसे दिमाग से यह निकालने की सलाह दूंगा। यह किसी के साथ भी हो सकता है। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। उसकी काउंसिलिंग की गई है और मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसीम अकरम, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, विराट कोहली, Wasim Akram, India Vs Australia, Team India In Asutralia, India-Australia Test Series, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com