विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2013

शानदार फील्डिंग की खिताब दिलाने में अहम भूमिका : राहुल द्रविड़

शानदार फील्डिंग की खिताब दिलाने में अहम भूमिका : राहुल द्रविड़
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम संतुलित है और शानदार फील्डिंग की भूमिका खिताब दिलाने में अहम रही।

द्रविड़ ने कहा, भारत सर्वश्रेष्ठ टीम थी। वे निर्णायक स्थिति में दबाव में नहीं आए। भारत की बल्लेबाजी, कोहली और जडेजा के बीच साझेदारी और आखिरी ओवरों में गेंदबाजी शानदार थी। भारतीय टीम फाइनल में बेहतर थी। उन्होंने कहा, भारत की सबसे बड़ी खूबी उसका संतुलन है। इंग्लैंड के हालात से हम हैरान हैं। गेंद को कितनी स्पिन मिली और इससे भारत सात बल्लेबाजों के साथ उतर सका चूंकि जडेजा ने सातवें नंबर पर उतर रहे थे। पहले ऐसा नहीं था। द्रविड़ ने भारत की फील्डिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, भारत ने शानदार फील्डिंग की। किसी टूर्नामेंट में हमेशा यह कहने का मौका नहीं मिलता कि भारत की फील्डिंग सर्वश्रेष्ठ थी। भारतीयों की मैदान पर ऊर्जा काबिले तारीफ थी। उन्होंने कहा, इसका श्रेय चयनकर्ताओं को जाता है। कई बार हम उन्हें भूल जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। कई लोगों को लगा होगा कि इस टीम में अनुभव की कमी है, लेकिन खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं को सही साबित कर दिया।

चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत से भारत का 2015 विश्वकप के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन द्रविड़ इतना आगे नहीं सोचना चाहते। द्रविड़ ने कहा, बहुत आगे की सोचना खतरनाक है। भारत के 2011 विश्वकप जीतने के बाद किसने सोचा था कि दो साल बाद हमारी टीम में उनमें से सिर्फ तीन खिलाड़ी होंगे। यह पूरी नई टीम है, लिहाजा बहुत आगे की सोचना खतरनाक है। टीम में एक तेज गेंदबाज हरफनमौला की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि इरफान पठान अगले दो साल में यह जगह ले सकते हैं।

उन्होंने कहा, भारत को एक तेज गेंदबाज हरफनमौला की जरूरत है। कपिल देव और कुछ हद तक मनोज प्रभाकर के बाद से हमें तेज गेंदबाज हरफनमौला नहीं मिला। इरफान ऐसा गेंदबाज है, जो एक डेढ़ साल में अपनी लय हासिल करके यह कमी पूरी कर सकता है। द्रविड़ ने कहा कि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा भारत के लिए कठिन चुनौती होगा।

उन्होंने कहा, यह अलग तरह की परीक्षा होगी। रैंकिंग में हम वन-डे में नंबर वन हैं, लेकिन टेस्ट में चौथे या पांचवें नंबर पर हैं। हम दक्षिण अफ्रीका से पीछे हैं, लिहाजा यह कठिन चुनौती होगी। खासकर अगर डेल स्टेन, मोर्नी मोर्कल और वेर्नोन फिलांडर फिट हुए तो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, चैंपियंस ट्रॉफी, भारत बनाम इंग्लैंड, Rahul Dravid, Champions Trophy, India Vs England