विज्ञापन
10 months ago

Zimbabwe vs India: भारत ने आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. भारत के लिए मुकेश कुमार ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में चार विकेट झटके हैं. इसके साथ ही भारत ने 4-1 से यह सीरीज अपने नाम की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे और मेजबान टीम को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 125 रनों पर ऑल-आउट हो गई. ज़िम्बाब्वे के लिए डायोन मायर्स ने 34 तो तादिवानाशे मारुमनी और फ़राज़ अकरम ने 27-27 रनों की पारी खेली. (Scorecard)

संजू सैमसन का अर्द्धशतक

इससे पहले, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं और ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 58 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना किया और उन्होंने एक चौके और चार छक्के लगाए. भारत की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने 40 के स्कोर पर ही जायसवाल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद संजू और रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की पारी खेलकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. अंत में शिवम दुबे के कैमियो के दम पर भारतीय टीम 150 से अधिक का स्कोर करने में सफल रही.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें:

भारत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी

Zimbabwe vs India Straight From Harare Sports Club, Harare

भारत ने 42 रन से जीता मुकाबला

18.3 ओवर:  मुकेश कुमार ने रिचर्ड एन्गरावा को यॉर्कर पर बोल्ड किया...इसके साथ ही यह मैच और सीरीज भी खत्म हुई...भारत ने आखिरी मुकाबला 42 रन से अपने नाम किया...पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम की शानदार वापसी...4-1 से यह सीरीज अपने नाम की है...आज के हीरे रहो संजू सैमसन और मुकेश कुमार...मुकेश कुमार ने 22 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए हैं...

IND vs ZIM LIVE Score: जीत से एक कदम दूर भारतीय टीम

बड़ी जीत से सिर्फ एक कदम दूर है भारतीय टीम...मुकेश कुमार के हाथ लगी तीसरी विकेट...फ़राज़ अकरम 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे...ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद...फ़राज़ ने कट खेलने का प्रयास किया...लेकिन गेंद एंगल से बाहर निकली और बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई...विकेट के पीछ संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं की...संजू ने बायीं ओर लंबी छलांग लगाकर कैच को पूरा किया
18.2 ओवर: ज़िम्बाब्वे 123/9

Zimbabwe vs India LIVE: भारत को मिली आठवी सफलता

ज़िम्बाब्वे को आठवां झटका...तुषार देशपांडे ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका...लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले के निचले भाग को लगकर सामने की तरफ हवा में उछली... गेंदबाज़ ने अपनी तरफ बॉल को आता हुआ देखा तो कैच पकड़ने को हाथ बढ़ाया...बॉल पहली दफा में हाथ से निकल गई लेकिन दूसरी बार में तुषार देशपांडे ने कैच पकड़ लिया...
17.5 ओवर: जिम्बाब्वे 120/8

IND vs ZIM: भारत को सातवीं सफलता

भारत को मिला सातवां विकेट...क्लाइव मदांडे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे...अभिषेक शर्मा के हाथ लगी पहली विकेट...मदांडे कैच आउट हुए...ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कट शॉट खेलने का प्रयास किया...इसी बीच गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर के दस्तानों में गई...संजू सैमसन ने भी कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच...

15.1 ओवर: जिम्बाब्वे 94/7

IND vs ZIM LIVE Score: भारत को छठी सफलता

एक और विकेट...भारत को मिली छठी सफलता...इस बार विकेट शिवम दुबे के खाते में आया...ज़िम्बाब्वे को भले ही अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार वापसी की थी..हालांकि, बीते कुछ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की है...जॉनाथन कैंपबेल 4 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं... हार्ड लेंथ गेंद...बल्लेबाज़ के पास उम्मीद के अनुसार तेज़ी से आई और पुल शॉट लगाने गए...मिस टाइम हुआ, लेग साइड पर एक फील्डर तैनात था और गेंद उन्हीं के हाथों में चली गई...कैंपबेल अपने इस शॉट से पूरी तरह से निराश दिखे...लक्ष्य से अभी भी 78 रन दूर है ज़िम्बाब्वे

14.4 ओवर: ज़िम्बाब्वे 90/6

IND vs ZIM LIVE: सिकंदर रजा रन आउट हुए...

रन आउट....नॉन स्ट्राइक एंड पर शिवम दुबे का डायरेक्ट थ्रो...सिकंदर रजा आउट हुए... 8 रनों के स्कोर पर सिकंदर रजा को वापिस जाना होगा...लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई छोटी गेंद...लेग साइड पर पुल करते हुए रन के लिए भागे...फील्डर ने तेज़ी से आते हुए गेंद को फील्ड किया और गेंदबाजी एंड पर थ्रो कर दिया...इस दौरान गेंद विकेट्स को किस करते हुए निकल गई और बेल्स बाद में गिरी...बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर रह गए...थर्ड अम्पायर ने उसे चेक किया और रन आउट दिया
13.4 ओवर: ज़िम्बाब्वे 87/5

IND vs ZIM T20 LIVE: ज़िम्बाब्वे को चौथा झटका

भारत को चौथी सफलता मिली...बीते कुछ ओवरों से रनों की गति पर थोड़ी लगाम लगी हुई थी और उसका दबाव काम आया...सेट बल्लेबाज डिओन मायर्स आउट हुए...डिओन मायर्स और सिकंदर रजा के बीच चौथे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी का भी यहां पर अंत हुआ...भारत को एक बड़ा ब्रेक थ्रू मिला...डिओन मायर्स 34 रन बनाकर वापिस लौटे...शिवम दुबे के हाथ मैच की पहली सफलता...इस बार लेग साइड पर रूम बनाकर शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़... गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया और शरीर पर बॉल डाल दी...ऑफ़ साइड पर उसे जैसे-तैसे खेला लेकिन सीधा पॉइंट फील्डर की गोद में मार बैठे जहां से कैच को पूरा किया गया... ज़िम्बाब्वे लक्ष्य से अभी भी 83 रन दूर...

12.4 ओवर: ज़िम्बाब्वे 85/4

IND vs ZIM T20 LIVE: ज़िम्बाब्वे बेहतर स्थिति में

पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...ज़िम्बाब्वे ने इस दौरान 3 विकेट खोकर 69 रन बनाए हैं...लक्ष्य का पीछा कर रही ज़िम्बाब्वे भारत से ज्यादा पीछे नहीं है...क्रीज पर अभी भी डिओन मेयर्स हैं और तड़िवनाशे मारुमानी के आउट होने के बाद सिकंदर रजा आए हैं...दोनों की कोशिश यहां पर एक साझेदारी करके रन रेच में बने रहने की होगी...आखिरी ओवर में 8 रन आए हैं...ज़िम्बाब्वे का रन रेट 6.90 का है और उसे 9.90 की रन रेट से रन बनाने की जरुरत है...ज़िम्बाब्वे को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 99 रनों की जरुरत है...
10.0 ओवर: ज़िम्बाब्वे 69/3

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे को तीसरा झटका

भारत को तीसरी सफलता मिली...सुंदर ने मारुमानी का शिकार किया...एलबीडबल्यू हुए मारुमानी...जिम्बाब्वे टीम को यहा पर बड़ा झटका लगता हुआ...ताड़ीवानाशे मरूमानी 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे...गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया...गेंद की लाइन और टर्न को परख नहीं सके...ऐसे में बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा शरीर को जा लगी...एलबीडबल्यू की अपील हुई और अम्पायर ने आउट करार दिया... 

8.2 ओवर: जिम्बाब्वे 59/3.

IND vs ZIM T20 LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ...

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...ज़िम्बाब्वे ने इस दौरान सिर्फ दो विकेट गंवाए हैं और 47 रन बनाए हैं...शुरुआती विकेट गंवाने के बाद ज़िम्बाब्वे वापसी के प्रयास में... डायोन मायर्स और तादिवानाशे मारुमनी के बीच साझेदारी पनप रही है...आखिरी ओवर में 16 रन आए हैं...ज़िम्बाब्वे को 84 गेंदों में जीत के लिए 121 रन चाहिए...

ज़िम्बाब्वे 47/2 Dion Myers 12(9) Tadiwanashe Marumani 22(17)

नो-बॉल के चलते बचे मारुमानी

मारुमानी बोल्ड हुए...भारत को तीसरी सफलता...ओह नहीं...ये नॉ-बॉल रही...मुकेश कुमार के द्वारा काफी बड़ी नॉ-बॉल...भारत को तीसरी सफलता मिल ही गई थी...मुकेश कुमार अनलकी रहे...बोल्ड होने के बाद भी मारुमानी सेफ है...

4.3 ओवर: ज़िम्बाब्वे 29/2

मुकेश कुमार ने ज़िम्बाब्वे को दिया दूसरा झटका

मुकेश कुमार ने पहले ही ओवर में ज़िम्बाब्वे को दिया पहला झटका, वेस्ली मधेवेरे बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

IND vs ZIM LIVE Score: ज़िम्बाब्वे की पारी शुरू

ज़िम्बाब्वे ने शुरू किया 168 रनों के लक्ष्य का पीछा, सलामी जोड़ी क्रीज पर...

भारत ने ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए दिया 168 रनों का लक्ष्य...शुरुआती पांच ओवरों में तीन विकेट गंवाने के बाद लग रहा था कि कहीं भारतीय टीम का आज पहले मुकाबले जैसे ना हो जाए, लेकिन संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर, पहले मैच जैसा हाल नहीं होने दिया. अंत में शिवम दुबे ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर यह तय किया कि भारतीय टीम 150 के पार पहुंचे. भारत के लिए संजू सैमसन ने 58, शिवम दुबे ने 27 और रियान पराग ने 22 रनों की पारी खेली.

20.0 ओवर: भारत 167/6

शिवम दुबे रन आउट...भारत को लगा छठा झटका...रिंकू सिंह का बड़ा शॉट खेलने का प्रयास था...ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद...रिंकी ने  हवाई ड्राइव का प्रयास किया...लेकिन गेंद एक्स्ट्रा कवर में खड़े रज़ा की तरफ गई...हालांकि, गेंद उनके हाथ से छिटक गई...इसी दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शिवम दुबे रन के लिए दौड़े...लेकिन रिंकू रन नहीं लेना चाहते थे...शिवम आधी पिच पर आने के बाद वापस लौटे...लेकिन रन आउट हुए..
19.1 ओवर: भारत 153/6

IND vs ZIM T20 LIVE: भारत का स्कोर 150 के पार

IND vs ZIM T20 LIVE: भारतीय टीम का स्कोर 150 के पार हो चुका है...आखिरी की 6 गेंदे बची हैं...क्रीज पर अभी रिंकू सिंह और शिवम दुबे हैं, जिन्होंने 12 गेंदों में 26 रन बना लिए हैं...शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में 16 रन बटोरे हैं...इस ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया है...भारतीय टीम की कोशिश आखिरी ओवर को बड़ा बनाने और 170 से अधिक का स्कोर करने की होगी...

19.0 ओवर: भारत 153/5

IND vs ZIM LIVE: भारत को लगा पांचवां झटका

अर्द्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौटे संजू सैमसन...ऑफ स्टंप के बाहर रूम भरी बैक ऑफ लेंथ डिलवरी थी...संजू ने उसे पुल करने का प्रयास किया...लेकिन इस बार टाइमिंग उतनी अच्छी नहीं रही और डिप मिडविकेट पर लटके गए...संजू सैमसन ने 45 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों के दम पर 58 रनों की पारी खेली...
17.3 ओवर: भारत 135/5

IND vs ZIM LIVE: संजू सैमसन का अर्द्धशतक

संजू सैमसन का अर्द्धशतक...क्या बेहतरीन समय पर यह अर्द्धशतक आया है...जब संजू बल्लेबाजी को आए थे, तब टीम इंडिया मुश्किल में थी...संजू ने रियान पराग के साथ साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला...संजू ने 38 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा है...भारत धीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है...
16.1 ओवर: भारत 124/4

IND vs ZIM T20 LIVE: भारत को लगा चौथा झटका

भारत को लगा चौथा झटका...एन्गरावा ने शानदार कैच लपका...रियान पराग ने हवाई फायर का प्रयास किया था, लेकिन लपके गए...एन्गरावा लगातार रियान पराग को बड़ा शॉट खेलने के लिए ललचा रहे थे...इस बार उन्होंने अपने जाल में रियान पराग को फंसा लिया... थोड़ी सी शॉर्ट गेंद थी...ऑफ स्टंप पर पड़ने के बाद गेंद हल्का सा बाहर निकली...रियान पराग पीछे गए और उसे एक्ट्रा कवर से खेलने का प्रयास किया...रियान पराग ने 24 गेंदों में एक छक्के के दम पर 22 रन बनाए...इसके साथ ही संजू और रियान पराग के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 65 रनों की साझेदारी टूट गई...
14.2 ओवर: भारत 105/4

IND vs ZIM LIVE: संजू-रियान के बीच पनप रही साझेदारी

संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी की कोशिश भारत को मैच में वापसी करवाने पर है...दोनों साझेदारी करने का प्रयास कर रहे हैं...हालांकि, रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी है...तीन गेंद पहले संजू बाल बाल बचे हैं...भारत को यहां से अगर बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ना है तो जरुरी है कि यह दोनों बल्लेबाज अपना समय ले, क्योंकि बाद में दोनों को बड़े शॉट खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी...
9.0 ओवर: भारत 64/3

IND vs ZIM T20 LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...यह जिम्बाब्वे के नाम रहा...हालांकि, टीम इंडिया का रन रेट सही है, लेकिन उसने तीन विकेट गंवा दिए हैं...क्रीज पर अभी संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी मौजूद है...दोनों की कोशिश यहां से भारतीय टीम की पारी को संभालने और टीम के वापसी के प्रयास पर होगी...
6.0 ओवर: भारत 44/3

Zimbabwe vs India LIVE Score: तीसरा झटका

कप्तान शुभमन गिल भी लौटे पवेलियन...भारतीय टीम मुश्किल में...गिल 13 रन बनाकर आउट हुए...जिम्बाब्वे को इसी तरह की शुरुआत की उम्मीद होगी...ऑफ साइड के बाहर शॉट गेंद का प्रयास था...गिल ने पुल का प्रयास किया, लेकिन टाइम नहीं कर पाए, लेकिन मिडऑन पर लपके गए...गिल ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए...
4.6 ओवर:  40/3

IND vs ZIM LIVE: भारत को लगा दूसरा झटका

अभिषेक शर्मा भी लौटे...भारत को दूसरा झटका लगा...ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने जिम्बाब्वे को सफलता दिलाई...कदमों का इस्‍तेमाल करते हुए कवर के ऊपर से हवाई फायर का प्रयास था...लेकिन गेंद बल्ले को चूमती हुई निकली...भारत के रनों की गति को सही है, लेकिन उसने दो विकेट गंवा दिए हैं...अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों का सामना किया और एक चौके और एक छक्के के दम पर 14 रन बनाए...
3.5 ओवर: भारत 38/2

IND vs ZIM LIVE Score: जायसवाल बोल्ड हुए

भारतीय टीम को पहला झटका लगा है...जायसवाल बोल्ड हुए...फुलर गेंद थी...लेकिन रजा ने आगे डाली...जायसावल पूरी तरह से बीट हुए...ऑन साइड पर खेलना चाहते थे...लेकिन मिस कर गए...बोल्‍ड हुए यशस्‍वी...जायसवाल ने 4 गेंदों में दो छक्कों के दम पर 12 रन बनाए...
0.4 ओवर: भारत 13/1

Zimbabwe vs India LIVE: जायसवाल ने लगाए लगातार दो छक्के

यशस्वी जायसवाल ने एक गेंद पर 13 रन बटोरे हैं...रजा ने पहली जो गेंद फेंकी थी...उस पर जायसवाल ने छक्का जड़ा...यह नो-बॉल थी...इसकी बाद अगली गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ा...जायसवाल ने लगातार दो छक्के लगाए हैं...जायसवाल क्या फिर एक बार आक्रमक शुरुआत दिलाने जा रहे हैं...
1.0 ओवर: भारत 13/0

IND vs ZIM: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है...क्रीज पर जायसवाल और गिल की सलामी जोड़ी मौजूद है...सिकंदर रजा ज़िम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं...

IND vs ZIM: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार
जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी

IND vs ZIM LIVE Score: सिकंदर रजा ने टॉस जीता

ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...यानी भारत पहले बल्लेबाजी करेगा...भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है...मुकेश कुमार और रियान पराग की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है...वहीं ज़िम्बाब्वे एक बदलाव के साथ उतरी है...ज़िम्बाब्वे ने तेंदइ चतारा को आराम दिया है और उनकी जगह टीम में ब्रैंडन मावुत आए हैं...

IND vs ZIM LIVE: भारत की दमदार वापसी

भारत को सीरीज के पहले मुकाबले में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है...भारत ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में 100, तीसरे में 23 और चौथे मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा था...शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस दौरे का अंत करे...

IND vs ZIM T20 LIVE: स्वागत है आपका

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज सीरीज का आखिरी मुकाबला है...भारत पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है...ज़िम्बाब्वे की कोशिश होगी कि वो आज का मुकाबला अपने नाम करके जीत के साथ सीरीज का अंत करे...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com