विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

हरारे टी-20 : भारत ने मेज़बान ज़िम्बाब्वे को 54 रनों से दी पटखनी

हरारे टी-20 : भारत ने मेज़बान ज़िम्बाब्वे को 54 रनों से दी पटखनी
अजिंक्य रहाणे और रॉबिन उथप्पा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत-ज़िंबाब्वे के बीच खेले गए पहले हरारे टी-20 मैच में सात खिलाड़ियों ने (भारत के 5, ज़िंबाब्वे के 2) अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत की।

ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ पहले दो ओवर तक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ बाउंड्री का रास्ता ढूंढते रहे, लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तीसरे ओवर में पहली बाउंड्री लगाई।

दूसरे सिरे पर मुरली विजय तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन आखिरकार वह 19 गेंदों पर 34 रन बनाकर बड़े स्कोर का मौक़ा गंवा बैठे। फिर कप्तान रहाणे भी 32 गेंदों पर 33 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

इसके बाद पारी को बढ़ाने की ज़िम्मेदारी उथप्पा के साथ पहला टी-20 खेल रहे दूसरे खिलाड़ियों पर आ गई। एक चौका और एक छक्के के साथ मनीष पांडेय ने 19 गेंदों पर 19 रन बनाए।

जबकि तीसरे वनडे में शतक लगाने वाले केदार जाधव 7 गेंदों पर सिर्फ 9 रन ही बना सके, तो वहीं पहला वनडे खेल रहे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी एक छक्के के सहारे साथ 6 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए।

रॉबिन उथप्पा के 35 गेंदों पर नाबाद 39 और हरभजन सिंह के 3 गेंदों पर नाबाद 8 रनों के सहारे भारत ने ज़िंबाब्वे के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा।

ज़िंबाब्वे ने शुरुआत में 179 के लक्ष्य का पीछा आक्रामक अंदाज़ में किया। चामु चिभाभा ने पहला मैच खेल रहे संदीप शर्मा को एक ही ओवर में दो छक्के लगाए। दूसरे सिरे पर हैमिल्टन मास्काद्ज़ा भी आक्रामक तेवर में नज़र आए। मास्काद्ज़ा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा 28 रन बनाए।

लेकिन 55 के स्कोर पर हरभजन ने नौवें ओवर में चिभाभा का विकेट लिया और टीम इंडिया को राहत पहुंचाई। अपना पहला मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने अपने तीसरे ही ओवर में मास्काद्ज़ा और कप्तान चिगुंबरा के विकेट हासिल कर लिये।

दुनिया में दूसरे नंबर की टीम इंडिया ने T-20 में दुनिया में 14वें नंबर की टीम के ख़िलाफ़ विकेटों का सिलसिला जारी रखा। 16वें ओवर में अक्षर पटेल ने सिकंदर रज़ा को अपना तीसरा शिकार बनाया।

18वें ओवर में मोहित शर्मा ने भी खाता खोला। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में ग्रेम क्रेमर मोहित का पहला शिकार बने।
ज़िंबाब्वे की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 124 रन बना सकी। भारत ने 54 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत को 2 मैच की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे, भारत बनाम जिम्बाब्वे, India Vs Zimbabwe, भारतीय क्रिकेट टीम, Indian Cricket Team, Harare T-20, टी-20